वीरधरा न्यूज़। नावा@ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठड़ी।
नावां। मीठड़ी कस्बे के मीठडी रेलवे-स्टेशन पर आज
सतर्कता दल ने जागरुकता सप्ताह को लेकर एक शिविर आयोजित किया। सतर्कता दल के निरीक्षक अजय सांखला ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से केंद्र से जुड़े विभिन्न विभागो जन समस्याओ को सुना जा रहा है। साथ ही इन जन समस्याओ को सम्बंधित विभाग तक पहुंचाया जा रहा है। आज तीन नवम्बर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भ्रष्टाचार निवारण हेतु जन जन को जागरूक करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के सतर्कता विभाग द्वारा मिठड़ी गांव मे ग्रामवासियो के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य सतर्कता निरीक्षक अजय सांखला , अमित शर्मा , बाईजू नायर व चमन शर्मा ने ग्रामवासियो को भारतीय रेलवे के शिकायत तन्त्र की जानकारी दी, पिडपी जो कि भारत सरकार का लोकहित के प्रकटीकरण एवं मुखबिर संरक्षण संकल्प हैं ।जिसमे शिकायत कर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती हैं तथा जनहित के प्रकटीकरण एवं मुखबिर के संरक्षण की सरंचना गई हैं। उन्होंने सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे सतर्कता सप्ताह की थीम ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे’ की भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में ग्रामीणो ने बताया कि मीठड़ी रेलवे-स्टेशन पर प्रतिदिन तीन चार सौ यात्रियो का आना जाना होता है। यहां रेलवे-स्टेशन लगभग बंद सा हो गया है। यहां स्टेशन मास्टर नहीं बैठने से इस स्टेशन की टिकट इनकम नहीं बन रही है। साथ ही स्टेशन पर पानी, बिजली, यात्रियो के बैठने की व्यवस्था नहीं है। साथ ही शौचालय भी क्षतिग्रस्त हो चुके है। वही रेलवे-स्टेशन का प्लेट फार्म भी नीचा होने से वृद्ध, बिमारी आदि यात्रियो चढ़ने उतरने में परेशानी हो रही है।प्याऊ क्षतिग्रस्त व गंदगी से भरी पड़ी है। वही मूत्रालय की दीवार में दरारे आ चुकी है। स्टेशन परिसर में बबूल की झांडियां व कचरा बिखरा पड़ा है। रात के समय स्टेशन परिसर में अंधेरा पसरा रहता है।आज से 15-20 वर्ष यह स्टेशन नमक लदान के लिए मैसूर था। करोड़ो का कारोबार होता था। आज यहा पर सारी सुविधाए लगभग बंद सी हो गई है। जबकि मीठड़ी कस्बा आज इलेक्ट्रिक सामान,स्टील बर्तन, अलमारी, फर्नीचर, आटा चक्की, मोटर,कुल्हाड़ी, प्याज आदि का अच्छा खासा कारोबार होता है। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन की अनदेखी के चलते व्यापारी वर्ग को अन्यत्र जाकर बैठना पड़ रहा है। अंडर ब्रीज की समस्या के बारे में बताया कि अवरलोड डम्फरो के परिवहन से आये दिन कंक्रीट फैल रही है। जिससे दुपहियां वाहन चालक असंतुलित होकर चोटिल हो रहे है।अंडर ब्रीज की दीवारे क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बबूल की झांडियां फैल रही है। अवरलोड डम्फरो के परिवहन से अंडर ब्रीज के फाउंडेशन में भी दरारे आ चुकी है। आदि रेलवे-स्टेशन व अन्य जनसमस्या ओ को लेकर सतर्कता दल को ज्ञापन सौपा गया।जिसका दल के निरीक्षक सांखला ने कहा कि सम्बंधित विभाग तक यह शिकायत पहुचांई जायेगी।
इस दौरान सतर्कता दल व वार्ड पंच प्रेमसुख योगी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।