Invalid slider ID or alias.

नागौर-हाई रिस्क खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सैम्पल लेंवे अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने दिए निर्देश।

 

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि जिले में त्यौहारी सीजन को देखते हुए हाई रिस्क खाद्य पदार्थों के अधिक से अधिक सेम्पल लिए जाएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने निर्देश दिया है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी आगामी दिवसों में जिले के सभी क्षेत्रों में समान रूप से हाई रिस्क खाद्य पदार्थ (घी, तेल, मैदा, बेसन, दूध, ड्राईफ्रूटस, खुले मसाले एवं अन्य मिठाई) का अधिक से अधिक सैम्पल लेवे, तत्पश्चात लिये गये सैम्पल एवं उक्त सैम्पल की जांच रिपोर्ट में प्राप्त परिणाम के बारे में प्रतिदिन न्यायालय हाजा को अवगत कराएं। विदित रहे कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत् कार्यवाही हेतु जिले के विभिन्न संस्थानों व दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैम्पल लेने होते है। आगामी त्यौहारी एवं वैवाहिक सीजन के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की मांग में अत्याधिक वृद्धि होने की संभावना है जिसके कारण खाद्य संस्थानों व दुकानों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट की सम्भावना बढ़ जाती हैं, जिससे आम जन के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

Don`t copy text!