वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार।भारतीय सैन्य सेवा में 19 वर्षीय गौरवमयी सेवा पूर्ण कर घर लौटे करेड़िया के सत्यनारायण शर्मा के आगमन पर गंगरार स्टेशन पर परिवार जनों, इष्ट मित्रगणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
बता दे कि शर्मा का जन्म करेड़िया के साधारण किसान परिवार में 01 जनवरी 1984 को होकर इन्होंने अपनी प्रांभिक शिक्षा पैतृक गांव में तथा मेट्रिक गंगरार में पूर्ण की । साथ ही स्नातक चित्तौड़ से पूर्ण की।
शर्मा ने चित्तौड़गढ़ सेना भर्ती में भाग लेकर 13 दिसंबर 2004 को भारतीय सेना में भर्ती हुए । प्रथम जोइनिंग नासिक सेंटर में ट्रेनिग पूरी करी ,उनके बाद उड़ीसा ब्रह्मपुर में सेवाएं दी। उड़ीसा से मुंबई सैन्य सेवाए देते हुए 26 नवम्बर 2008 मुंबई आतंकी हमले मे आपका भरपूर सहयोग रहा। जम्मू कश्मीर में 2014 से 2017 आतंकी क्षेत्र में कार्यरत रहे। 2017 से 2023 तक अंबाला कैंट में सेवाएं देकर 31 अक्टूबर 2023 को सेवानिवृत हुए ।
इस शुभ अवसर पर जगह जगह सामाजिक संगठन द्वारा ढोल नगाड़ों,पटाखों के साथ के स्वागत किया गया। गंगरार स्टेशन पर शुरू होकर रास्ते में फूल वर्षा करते हुए बिजली ऑफिस के बाहर, पंचायती समिति के बाहर, गौतम आश्रम में समाज जन द्वारा,चांदपोल में एम टू प्रयास निशुल्क शिक्षण अभियान के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया । पवन सुत गौपाल गौ शाला पर मित्र मंडल फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा भव्य स्वागत करते हुए, गौ माता को 600 किलो लाप्सी, दलिया, बाटा और हरा चारा खिलाकर क्षेत्र में देश के लिए सैन्य सेवा करने वाले फौजी भाई को नया संदेश दिया । सुदरी बस स्टैंड पर ग्राम सांवरिया मित्र मंडल कुरातिया, करेड़िया, रायपुरिया, अमरपुरा,सोकड़िया, गुर्जनिया, सुदरी ,बख्तपुरा,के युवाओं द्वारा बुल्डोजर से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया । बाद पैतृक निवास करेडीया पहुंच कर पूरे गांवो वालो द्वारा भव्य जुलूस निकाल कर अभिवादन और स्वागत किया।