निम्बाहेड़ा-स्वीप गतिविधि को लेकर कारुण्डा में बुथ स्तरीय विभागों के कार्मिकों की बैठक एवं कार्ययोजना।
वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला @ श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।धायगुडे स्नेहल नाना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़ व रिटर्निग अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया के आदेशानुसार तथा स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा के निर्देशन में विधानसभा आम चुनाव 2018 के आंकड़ो के अनुसार कारुण्डा ग्राम पंचायत के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या कारुण्डा(41),पायरी(42),साण्ड (43)पर पुरुष महिला मतदान प्रतिशत का अंतर 12% या इससे अधिक पाए जाने पर बुथ स्तरीय विभागों के कर्मचारियों की बैठक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुई,जिसमें पुरुष महिला का मतदान प्रतिशत का अंतर 12%या अधिक रहने से उसके कारणों व विधानसभा आम चुनाव 2023 में पुरुष महिला मतदान प्रतिशत के अंतर को न्यूनतम लाने हेतु कार्य योजना बनाकर समस्त अधिकारियों से सुझाव एकत्रित किए गए । साथ ही अंतर के कारणों का चिह्नीकरण किया गया। बैठक में दल बनाकर कार्ययोजना अनुसार शुक्रवार को पिपलिया ,कारुण्डा, पायरी, शेरगढ़, साण्ड गांवों के प्रमुख मोहल्लों में भ्रमण कर मिशन 75 के लक्ष्य तथा महिला प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पिपलिया गदिया में मंदिर के पास, कारुण्डा में नाहरसिंह माता मंदिर के पास , कबूतर खाना, भील बस्ती,पायरी में नई आबादी ,साण्ड में चारभुजा मंदिर के पास, पानी की टंकी के पास सहित बस्तियों में जाकर महिला पुरुष मतदाताओं से अपना मतदान अवश्य करने के लिएं प्रेरित किया जावेगा। ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार नाई ने बताया कि बूथ स्तरीय स्वीप बैठक में स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक विकास अधिकारी देवीलाल दशोरा ,उप प्राचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार, प्रगति प्रसार अधिकारी मनराज मीणा, सहायक विकास अधिकारी मुकेश शर्मा ,पीईईओ क्षेत्र से प्रधानाचार्य कविता चौधरी, बीएलओ अंबालाल जाट, लालूराम सालवी,रामनारायण जाट, शिक्षा विभाग से वीणा द्विवेदी कुमुदिनी शर्मा, संदीप सिंह,गणेश लाल जाट, मिट्ठू लाल सुथार, विरामसिंह जाटव, आंगनवाड़ी से समता वैष्णव, शंकरी जाट सहित समस्त संस्थाओं के संस्था प्रधान, ग्राम पंचायत के समस्त विभागों के कार्मिक, आंगनबाड़ी कार्मिक, आशा सहयोगिनी, साथिन मौजूद रहे।