Invalid slider ID or alias.

दौसा-अखण्ड सौभाग्य के लिए सुहागिनों ने रखा करवा चौथ व्रत।

 

वीरधरा न्यूज। चैनल@श्री महेश गुप्ता।

लालसोट।उपखंड सहित पूरे प्रदेश में बुधवार को सुहागिनो ने करवा चौथ का पर्व बड़ा श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया इस दौरान महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की और रात चांद देखने के बाद पति के अखंड सौभाग्य के साथ स्वस्थ एवं दीर्घायु के लिए कामना की सुहागिन महिलाओं ने रात 8:30 बजे बाद निकला चांद को अर्ध देकर चौथ माता की कथा सुनकर व्रत खोला ,वही दिन भर सजने, संवारने को लेकर महिलाएं उत्सुक रही शादी के बाद जिन महिलाओं का पहला करवा चौथ था उनके घरों में तो उत्सव का माहौल रहा व्रत को लेकर विशेष तौर पर महिलाएं शाम को छत पर पूजा अर्चना की सुहागन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर व्रत रखा वहीं रात को महिलाएं आसमान में चांद निकलने के पहले ही इसी सभी तैयारी कर चुकी थी हालांकि जब चांद निकला तो उल्लास और उमंग फुट बड़ा व्रत रखने वाली महिलाएं उत्साहित हो गई और चलनी की ओट से चांद के बाद पति का दीदार किया इसके बाद पति के हाथ से जल ग्रहण का उपवास संपन्न किया सुहागानों ने पूरे दिन निर्जला व्रत रखा वही रात को चांद देखने के बाद व्रत खोला वहीं इससे पहले महिलाओं ने डूबते सूर्य की पूजा की और आरती की शाम को चांद के निकलते ही दूध से अर्थ दिया फिर अपने पति का आशीर्वाद लिया इस दौरान पति ने भी अपनी पत्नी को गिफ्ट और उपहार भेंट किया लालसोट लूहारू बाजार स्थित चौथ माता के मंदिर में सुबह से ही महिलाओं का पूजन के लिए तांता लगा रहा वहां जाकर पूजा अर्चना की और कथा सुनी करवा चौथ के व्रत को लेकर मंगलवार को बाजार में करवे खरीदने के लिए दुकानो व ठेलो पर महिलाओं की भीड़ रही इस दौरान बाजार में मेहंदी लगाने वाले लोगों के पास महिलाओं ने पहुंचकर सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली मेहंदी रचाई महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की करवा चौथ की कहानी सुनी इस अवसर पर ममता, पूजा, सुषमा चौधरी, नीतू, पिंकी, अंजू, मंजू, पूनम, सुनिता सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।

Don`t copy text!