पुलिस व प्रशासन ने निकाला शहर में फ्लैग कलेक्टर व एसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च 300 से अधिक पुलिस बल रहे शामिल।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस व प्रशासन भी अर्लट मोड पर आ गये है। प्रशासन व पुलिस की ओर से शहर चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव का संदेश दिया। फ्लैग मार्च पुराने शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों-क्षेत्रों में निकाला गया। पुलिस व प्रशासन ने करीब डेढ़ घंटे में लगभग 4 किलोमीटर तक पैदल फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा किया गया। इसमें एडीएम अभिषेक गोयल, एएसपी बुगलाल मीना, एसडीएम चित्तौड़गढ़ रामचन्द्र खटीक, डीएसपी करण सिंह, सचिन शर्मा, गोपाल चंदेल, गोवर्धन सिंह और थानाधिकारी अध्यात्म गौतम, भवानी सिंह, संजय शर्मा, श्याम राज सहित पुलिस कर्मी व एसएसबी के जवान सम्मिलित रहे।
इन क्षेत्रों और मार्ग में निकाला गया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च पाडन पॉल से शुरू होकर गांधी चौक के सामने से होते हुए सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए बलाइयो की कुई, लोहार मोहल्ला, छिपा मोहल्ला, देल्ही गेट होते हुए पावटा चौक, पुलिस कंट्रोल रूम से सुभाष चौक होते हुए कलेक्ट्री चौराहा पर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च से दिया शांति पूर्ण मतदान का संदेश
फ्लैग मार्च में प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष सशस्त्र बल के अधिकारी- कर्मचारी, एमबीसी, क्यूआरटी समेत लगभग 300 पुलिस बल सम्मिलित रहा, जिन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में शांति पूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव का संदेश दिया।