Invalid slider ID or alias.

नागौर-अपने मताधिकार का उपयोग करे:भाटी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया जागरूक।

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।


नागौर।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय नागौर के तत्वाधान में आयोजित राज्य पुरस्कार गाइड अभिशंषा शिविर का आयोजन जिला प्रशिक्षण केंद्र ताऊसर पर किया जा रहा है सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने बताया की 4 दिवसीय जिला स्तरीय शिविर 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मे जिले की 125 गाइडस राज्य पुरस्कार अवार्ड की परीक्षा देने सम्मिलित हुई है जिनकी राज्य पुरस्कार के निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार विभिन्न विषयो की लिखित, मौखिक व प्रेक्टिकल परीक्षाओं मे सफल गाइड की राज्य पुरस्कार अवार्ड की अभिनशषा की जाएगी जिन्हे महामहिम राज्यपाल द्वारा राज्य पुरस्कार अवार्ड प्रदान किया जायेगा शिविर मे सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने संबोधित करते हुए नागौर और ने कहा कि राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने चुनाव के दिन को उत्सव और पर्व की भांति मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि जिन गाइडस की चुनाव केंद्रों कर ड्यूटी लगेगी उन्हें पूरे मनोयोग के साथ अपनी ड्यूटी निभानी है। उन्होंने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को अपने मतधिकार का उपयोग करना चाहिये इस हेतु गाइडस अपने अपने क्षेत्र मे आमजन मे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जनजागरण कार्यक्रम आयोजित करे जिसमे रंगोली, पेंटिंग, मानव श्रखला, नुककड़ नाटक आदि के द्वारा आमजन को अपने वोट के अधिकार का संदेश दिया जा सके इस अवसर पर नागौर के स्थानीय संघ सचिव राजेश देवड़ा ने राज्य पुरस्कार के बाद राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु की जाने वाली आवश्यक तैयारियो की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य पुरस्कार के पश्चात सभी गाइडस को राष्ट्रपति अवार्ड की तैयारी पूरे मनोयोग से करनी चाहिए। शिविर में राज्य मुख्यालय की ओर नियुक्त परीक्षक इंद्रा मीणा ने राष्ट्रपति अवार्ड के लिए बनाए जाने वाली लॉग बुक बनाने के बारे में विस्तार से जानकी देते हुए कहा कि सभी गाइडस इस शिविर के पश्चात लगातार तैयारी करते हुए राष्ट्रपति अवार्ड के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दे। शिविर मे कुचामसिटी की सयुंक्त सचिव सुनीता बड़गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर गाइडस ने स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूक अभियान के लिए विभिन्न प्रकार की मानव आकृतिया बनाकर अधिकाधिक मतदान का संदेश दिया। नागौर की ट्रेनिंग कॉंसलर दीपिका वर्मा के निर्देशन मे ताऊसर ग्राम मे मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे गाइडस ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए आम जन को मतदान दिवस पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया शिविर मे नागौर की ट्रेनिंग कॉंसलर गाइड यूनिट लीडर गायत्री, मकराना से आनंद कंवर, धापू, परबतसर से पूजा शर्मा, डीडवाना की सयुंक्त सचिव बसंत चौधरी मारवाड़ मुंडवा सचिव गजेंद्र गेपाला, ट्रेनिंग कॉंसलर ज्योति गेपाला आदि परिक्षक के रूप मे अपनी सेवाए दे रहे है।

Don`t copy text!