वीरधरा न्यूज़।कुशलगढ़@ श्री ललित गोलेछा।
अयौध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर निर्माण हेतु पूरे देश भर में आज प्रारंभ किए गए रामोत्सव निधि संग्रह महाअभियान अंतर्गत बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ तहसील के श्री राम मंदिर कुशलगढ़ में इस महाअभियान की संतों के सानिध्य में शुभ आरंभ किया गया ।
कुशलगढ़ खंड के संत नरसिंह गिरी, संतोष गिरी, देवगिरी, कमल गिरी, प्रेमदास जी महाराज, साईं मंदिर कुशलगढ़ के हेमेंद्र पंड्या, विजय सिंह जी देवदा , विकास जी शर्मा के शुभ आशीर्वाद से कुशलगढ़ नगर से स्वर्गीय परसराम जी अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र मुकेश अग्रवाल ने ₹51000 रु, स्वर्गीय धरणीधर जी पंड्या की स्मृति में उनके पुत्र हर्षवर्धन पंड्या ने ₹51000, समाजसेवी करणी सिंह जी राठौड़ एक लाख रुपए, अंदेश्वर तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष जयंतीलाल जी सेठ की ओर से 25 हजार रुपए एवं पत्रकार ललित कुमार गोलेछा तथा राहुल भटेवरा की ओर से संयुक्त रुप से ₹51000 की घोषणा कर चेक राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से संतो को समर्पित किए गए संतो द्वारा माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर समर्पणकर्ताओं को सम्मानित किया गया, संत समाज की ओर से हेमेंद्र कुमार पंड्या साईं मंदिर कुशलगढ़ एवं विजय सिंह जी देवदा द्वारा सभी भक्तजनों को भव्य दिव्य राम मंदिर निर्माण हेतु सभी को शुभाशीष एवं अपने अपने मन के राम जगाने का आह्वान कर जन-जन को राम मंदिर के सबसे बड़े संपर्क अभियान में जुटने का आह्वान किया गया । निधि समर्पणअभियान के प्रारंभ में कुशलगढ़ रामोत्सव निधि संग्रह पालक कैलाश चन्द्र राव ने निधि संग्रह महाअभियान कि विस्तृत जानकारी दी तथा राजन्मभूमि आन्दोलन के लिए संग्रहित राशि का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।
इस समर्पण निजी समारोह में वेस्ता जी वसुनिया, भरत कुमावत सह खड निधी प्रमुख, माधवलाल कटारा, पंकज दोशी निधि प्रमुख कालू सिंह देवदा, प्रकाश चरपोटा, दिलिप डामोर,बिजीया मुणिया, केयूर अग्रवाल, हेमेंद्र गारी, ललित राठौड़, मांगीलाल यादव, राकेश कोठारी आदि उपस्थित थे संचालन रामोत्सव खंड निधि संग्रह प्रमुख दिगपाल सिंह राठौड़ ने किया आभार हेमेंद्र पंड्या ने व्यक्त किया ।
Invalid slider ID or alias.