Invalid slider ID or alias.

नागौर-मतदान दिवस को उत्सव की तरह मनाए – पंवार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया जागरूक।

 

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय नागौर के तत्वाधान में आयोजित राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर का समापन शनिवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र ताऊसर पर हुआ। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागौर और डीडवाना कुचामन जिले के सीओ मोहम्मद अशफाक पंवार ने कहा कि राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने चुनाव के दिन को उत्सव और पर्व की भांति मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि जिन स्काउट्स की चुनाव केंद्रों पर ड्यूटी लगेगी उन्हें पूरे मनोयोग के साथ अपनी ड्यूटी निभानी है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर नियुक्त स्काउट्स साइनेज का कार्य कर सहयोग करेंगे इस अवसर पर नागौर के जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राजेंद्र प्रसाद आचार्य ने राज्य पुरस्कार के बाद राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु की जाने वाली आवश्यक तैयारियो की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य पुरस्कार के पश्चात सभी स्काउट्स को राष्ट्रपति अवार्ड की तैयारी पूरे मनोयोग से करनी चाहिए। शिविर में राज्य मुख्यालय की ओर नियुक्त परीक्षक हेमेंद्र सोनी ने राष्ट्रपति अवार्ड के लिए बनाए जाने वाली लॉग बुक बनाने के बारे में विस्तार से जानकी देते हुए कहा कि सभी स्काउट्स इस शिविर के पश्चात लगातार तैयारी करते हुए राष्ट्रपति अवार्ड के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दे। शिविर संचालक राजेंद्र प्रसाद पारीक ने बताया कि इस अवसर पर स्काउट्स ने स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूक अभियान के लिए विभिन्न प्रकार की मानव आकृतिया बनाकर अधिकाधिक मतदान का संदेश दिया।
इस अवसर पर भुगानाराम, सुभाष पारीक, भंवरुद्दीन शेख, हरिराम, सत्यनारायण, मदन रूनीवाल, रामकुमार स्वामी, छगनलाल, दामोदर प्रसाद, गजेंद्र गेपाला, राजेश देवड़ा, दिनेश कुमार गौड़, परमेश्वर राम सहित जिले के प्रशिक्षित परीक्षक एवम स्काउट्स उपस्थित रहे।

Don`t copy text!