Invalid slider ID or alias.

नागौर-साइबर पोर्टल पर करवाए शिकायत दर्ज:उम्मेद सिंह स्काउट्स को दी साइबर क्राइम की जानकारी।

 

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय नागौर के तत्वाधान में आयोजित राज्य पुरस्कार अभिशंशा शिविर के तृतीय दिवस पर स्काउट्स को साइबर क्राइम की जानकारी प्रदान की। नागौर साइबर क्राइम उम्मेद सिंह आर पी एस थानाधिकारी साइबर नागौर ने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए किसी भी प्रकार का कोई लिंक शेयर करने से बचना चाहिए। साइबर क्राइम होने पर अपने मोबाइल का इंटरनेट तुरंत बंद कर देना चाहिए। साथ ही नजदीकी पुलिस थाने में या स्पेशल थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाए। साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करवाने के लिए 1930 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इस अवसर पर साइबर क्राइम के मामले के विशेषज्ञ मुकनाराम ने बताया कि इंटरनेट और मोबाइल की सहायता से दूर बैठे कोई अवांछित गतिविधि करना ही साइबर क्राइम है। वही साइबर एक्सपर्ट माधाराम ने बताया कि मुफ्त के लालच में किसी भी प्रकार के अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। विभिन्न प्रकार की सोशल साइट्स पर घर बैठे पैसे कमाने, कोरियर कैंसल करवाने के नाम पर धीरे धीरे हमारे पैसे ऐंठ लिए जाते है। वर्तमान में विभिन्न जॉब वेकेंसी के नाम पर अनजान नंबर से लिंक और ईमेल आते है। ऐसे लिंक से एक बार जुड़ने के बाद विभिन्न प्रकार के खर्चों के बारे में बताकर धीरे धीरे पैसे वसूल किए जाते है। अपने एटीएम कार्ड को किसी भी सोशल साइट्स पर साझा नही करनी चाहिए। ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर विभिन्न प्रकार की ठगी भी की जा रही है। किसी भी प्रकार के धन दुगना करने के लालच में नही आना चाहिए। स्काउट्स समाज से जुड़ा होता है। इसलिए साइबर क्राइम से बचने के विभिन्न तरीकों के बारे में अपने परिजनों को एवम परिचित लोगो को आवश्यक रूप से बताना चाहिए। ऑनलाइन खरीददारी से बचना चाहिए। वर्तमान में ऑनलाइन लोन का प्रचलन भी अत्यधिक बढ़ रहा है। इससे भी बचना चाहिए। एम कवच 2 नामक एप्लिकेशन भारत सरकार द्वारा बनाया गया है जो साइबर क्राइम से बचने के लिए सचेत करता है। फेसबुक और वाटसअप को हैक करके पैसे मांगने का प्रचनल बहुत ज्यादा हो रहा है। इससे बचने के लिए मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए। सी. ओ स्काउट एम. असफाक पँवार ने बताया की स्काउट गाइड के माध्यम से समाज मे जनचेतना कार्यक्रम चला कर जागरूक किये जाने हेतु जिला स्तर पर आयोजित राज्य पुरस्कार स्काउट अभिसंशा शिविर मे आये इन स्काउट के माध्यम से आम जन को जाग्रत किया जायेगा इस अवसर पर शिविर में आए हुए अतिथियों का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राज्य मुख्यालय जयपुर से शिविर मे नियुक्त मुख्य परीक्षक हेमेंद्र सोनी, लीडर ट्रेनर राजेंद्र प्रसाद पारीक, भुगानाराम, सुभाष पारीक, भंवरुद्दीन शेख, रामकुमार स्वामी, दामोदर प्रसाद, हरिराम, सत्यनारायण, छिगनलाल रोहलन, गजेंद्र गेपाला, दिनेश कुमार गौड़, राजेश देवड़ा, परमेश्वर राम, जगदीशदान कविया,मदनलाल रूणीवाल सहित स्काउट गाइड उपस्थित रहे।

Don`t copy text!