वीरधरा न्यूज़।पहुँना@ श्री आजाद मंसूरी।
राशमी। क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठ मरमी माता मे ग्राम पंचायत द्वारा जारी चार दिवसीय दशहरे मेले मे चौथे दिन बुधवार को मेला देखने मेलार्थियो की भीड उमड पडी प्रात: से ही लोग मेला देखने मेले मे पहुँचने लग गये मेलार्थियो ने मेले मे चकरी झूले डोलर आदि मे झुलने का आनंद लिया वही मौत का कुआं व ट्रेन एवं सर्कस आकर्षक का केन्द्र रहा।
जानकारी के अनुसार यहां बरसो से चली आ रही परम्परा के अनुसार रावण दहन एकादशी को होता हे शाम को भव्य आतिशबाजी के साथ अखाड़ा प्रदर्शन के बाद रावण के स्टेच्यु के सिर व हाथो का दहन किया गया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधी गोटु लाल अहीर, मातेश्वरी ट्रस्ट अध्यक्ष रतन लाल अहीर, उप सरपंच रामेश्वर अहीर,कालुराम अहीर,रुपलाल सहीत कई लोग उपस्थित रहे पश्चात मुख्य मंच पर मेला समापन कार्यक्रम हुआ जिसमे चार दिवसीय मेले मे हुई कबड्डी प्रतियोगिता मे प्रथम व द्वितीय रही टिमो को पारितोषित प्रदान किए गए इसके बाद मेला ग्राउंड मे स्थित विभिन्न मंचो पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो का मेलार्थियो ने आंनद लिया मेले मे दिलीप म्युजिकल इवेंट व अवि म्युजिकल इवेंट सहित राजस्थानी कलाकारो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी मेले मे मेलार्थियो ने देर रात्रि तक मेले का लुप्त उठाया।