Invalid slider ID or alias.

नागौर-मीडिया अधिप्रमाणन एवं मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का प्रशिक्षण आयोजित। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गुप्ता ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

 

वीरधरा न्युज। नागौर @ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।मीडिया अधिप्रमाणन एवं मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित हुआ।
यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर गठित मीडिया प्रकोष्ठ में नियुक्त किए गए कार्मिकों को दिया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक प्रभारी प्रशिक्षण एवं मास्टर ट्रेनर मानाराम पचार ने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मीडिया अधि प्रमाणन एवं मॉनिटरिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशों के बारे में स्लाइड प्रेजेंटेशन के जरिए विस्तृत रूप से बताया।
इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मीडिया अधि प्रमाणन एवं मॉनिटरिंग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया रूम स्थापित किया जा चुका है। इस मीडिया रूम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संसाधनों पर राजनीतिक दलों एवं आगामी समय में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के विज्ञापन एवं पेड न्यूज पर पूर्ण नजर रखी जाएगी। मीडिया रूम 24 घंटे काम करेगा, जिसे लेकर कार्मिकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक डीओआईटी कुंभाराम रेलावत, सहायक प्रभारी अधिकारी मीडिया प्रकोष्ठ हेमंत उज्जवल, एसीपी प्रभात बारूपाल, पेड न्यूज मॉनिटरिंग प्रभारी राधेश्याम रांकावत एवं विज्ञापन व्यय निर्धारण प्रभारी बालकिशन भाटी सहित मीडिया रूम में प्रतिनियुक्ति किए गए कार्मिक मौजूद रहे।

Don`t copy text!