वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ विश्वविद्यालय के डीएलएड की द्वितीय वर्ष की छात्राओं का सात दिवसीय स्काउट गाइड कैम्प बुधवार से शुरू हुआ। शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ पूजा गुप्ता ने बताया कि यह कैम्प जिला मुख्यालय बीपी पार्क किला रोड स्थित कैम्पस में आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया, कुलपति डॉ आलोक मिश्रा के सानिध्य में होने वाले इस सात दिवसीय शिविर में स्काउट कैम्प में होने वाली विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा, जिससे छात्राओं में अनुशासन, आत्मबल व समाजोपयोगी कार्यो के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस शिविर में शिक्षा विभाग से डॉ.महेश दुबे, कायनात बानो (महिला प्रभारी), राखी सिंह, राजेश्वरी भाटी आदि का सहयोग रहेगा।