वीरधरा न्यूज़।पहुँना@ श्री आजाद मंसूरी।
राशमी। उपखंड के प्रमुख शक्तिपीठ मरमी माता मे ग्राम पंचायत द्वारा जारी चार दिवसीय दशहरे मेले मे तीसरे दिन मंगलवार रात्रि को कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ आगरा से आई कवियत्री मीरा दीक्षित ने मां शारदे कि वंदना कर कवि सम्मेलन का आगाज किया पश्चात काछोला के हास्य कवि प्रभू प्रभाकर ने रचनाओ से श्रोताओ को गुदगूदाया उज्जैन के कवि हिमाशूं बाउंडर ने भी हास्य के फुहारे छोडे उनकी रचना बेटियां साक्षात लक्ष्मी का रुप होती है खुब पंसद की गई मावली के हास्य कवि मनोज गुर्जर ने भी श्रोताओ को खुब हंसाया उन्होने बेटीयो के सम्मान मे भी काव्य पाठ किया उनकी रचना होता हे दर्द बाप मे तो रोती हे बेटियां शाजापुर के हास्य कवि दिनेश देशी घी ने फिल्मो सहित पाश्चात्य संस्कृति आदि पर काव्य पाठ किया उन्होने नारी शक्ती के सम्मान मे कविता पढी की जिस सभा मे नारी का वास होता हे वहां देवताओ का वास होता हे उनकी कविता बर्तन मांझ कर मां सात बेटो को पाल लेती हे पर आज सात बेटे मिलकर एक मां को नही पाल पाते हे, गुलाबी ठंड के बिच कवियत्री मीरा दीक्षित व मंच संचालन के बिच नोक-झोंक को भी खुब पंसद किया गया इस दौरान कवियत्री मीरा दीक्षित ने श्रृंगार रस पर काव्य पाठ किया कि लब थिरकने लगे शायरी हो गई देर रात्रि तक चले कवि सम्मेलन मे ओज कवि सिद्धार्थ देवल, कवि संजीव सजल,मंच संचालन कवि विजय विद्रोही आदि ने काव्य पाठ कर श्रोताओ को देर रात तक रुकने पर मजबूर कर दिया वही कवि सम्मेलन के सूत्रधार भीलवाडा के कवि दीपक पारीक ने विभिन्न हास्य रचनाओ से श्रोताओ को खुब गुदगूदाया कवि सम्मेलन मे सरपंच प्रतिनिधी गोटू लाल अहीर, मातेश्वरी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रतन लाल अहीर, कालुराम अहीर सहित वार्ड पंच, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।