डूंगला-चिकारडा में नवरात्रि महोत्सव का गरबा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ समापन। गरबा में बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले को किया सम्मानित।
वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास।
डूंगला।चिकारडा में नवरात्रि महोत्सव को लेकर अलग-अलग स्थानो पर आयोजित हुए कार्यक्रम का समापन सोमवार महा आरती गरबा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गरबा मंडल के सदस्यों ने बताया कि 9 दिन लगातार चले कार्यक्रम में ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतिदिन गरबा नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कस्बे के सांवलिया जी चौराहा चामुंडा माता गरबा दल, खटीक बच्ची स्थित कालिका माता गरबा दल के साथ प्रजापत मोहल्ला स्थित शीतला माता गरबा दल ने कार्यक्रम का आयोजन करवाया। आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत भामाशाह दानदाता ने आगे आते हुए प्रतिदिन अलग अलग तरह के प्रसाद का वितरण करवाया। महोत्सव समिति के राजमल नलवाया लक्ष्मी लाल गुर्जर ने बताया कि 10 दिन चले इस कार्यक्रम में ग्रामीणों का उत्साह। दीनो दिन बढ़ता गया। गरबा में विभिन्न वेशभूषा तो सांस्कृतिक कार्यक्रम में रिकोंनाइज वेशभूषा का प्रयोग किया गया । आतिशबाजी तथा महाआरती के साथ कार्यक्रम संम्पन हुआ । वही मंगलवार को माताजी सर्वर के लिए प्रस्थान करेगी । जो सांवलिया जी चौराहा से आरम्भ होकर भील बस्ती, जाट मोहल्ला, बस स्टैंड ,सदर बाजार ,निमचोक से आकोला गढ़ रोड होते हुए नल वाले कुएं के पहुंचेंगे। कार्यक्रम समापन के मौके पर कन्हैयालाल खंडेलवाल , भेरुलाल गुर्जर, राजेंद्र नलवाया, लक्ष्मी लाल गुर्जर बद्री लाल खंडेलवाल, सरपंच रोड़ीलाल खटीक, उदयलाल लोहार, उदयलाल जाट, भगवती लाल लोहार, कन्हैयालाल गाडरी, नंदलाल लोहार, गोपी लाल गाडरी, मिट्ठूलाल लोहार, कन्हैयालाल खटीक, भेरूलाल खटीक, विष्णु प्रजापत के साथ कई कार्यकर्ता के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।