Invalid slider ID or alias.

डूंगला-राम रसोड़े के माध्यम से उदयपुर से आवरी माता जाने वाले पैदल यात्रियों की 8 दिन तक कि सेवा।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास।

डूंगला।चिकारड़ा के सांवलिया जी चौराहे पर पैदल यात्रियों की सेवा के लिए लगा राम रसोड़े का रविवार को समापन हुआ। जानकारी में सरपंच रोड़ीलाल खटीक ने बताया कि उदयपुर से आवरी माता जाने वाली पैदल यात्रियों के लिए चिकारडा के सांवरिया जी चौराहे पर 8 दिवसीय राम रसोड़ की 14 अक्टूबर से शुरूवात की गई थी। जिसका समापन 22 अक्टूबर रविवार को किया गया। दानदाताओं भामाशाहों के माध्यम से चलने वाले रामरसोड़े को कार्यकर्ताओं द्वारा भली भांति रूप से संचालित किया गया। भेरुलाल गुर्जर पुष्कर गुजर ने बताया कि चाय नाश्ते के साथ प्रसाद का वितरण तथा ठहरने की व्यवस्था भी की गई थी । गजेंद्र लखारा ने बताया कि यात्रियों की सेवा कर बहुत सुकून मिला। मानव सेवा ही भगवान की सेवा है। प्रतिदिन अलग-अलग भामाशाह के माध्यम से प्रसाद का वितरण भी किया गया। पुष्कर गुर्जर ने बताया कि मंगलवाड़ से लेकर आवरी माता तक लगे दो दर्जन से अधिक राम रोड का समापन रविवार शाम महा आरती के बाद किया गया । प्रसाद का वितरण मैं सहयोग करने वालों में सरपंच रोड़ीलाल खटीक, लक्ष्मी लाल मेनारिया, जमक सेन ,गजेंद्र लखारा, किशन गुर्जर, मिट्ठू लाल खटीक, भेरुलाल गुर्जर, पुष्कर गुर्जर , मांगीलाल गुर्जर थे। राम रसोडे में सहयोग करने वालों की कोई कमी नहीं थी। सभी ग्रामीण बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Don`t copy text!