वीरधरान्यूज़। टाँटरमाला@ श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेडा़। उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया एवं स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा एवं सीबीईओ नीतु गुप्ता के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुरा में विद्यार्थियों ,ईएलसी समिति सदस्यों एवं कार्मिकों को स्वीप संगोष्ठी एवं मतदाता जागरुकता गतिविधियों के माध्यम से स्वीप प्रकोष्ठ के डॉ हीरालाल लुहार ने अपने घर,परिवार,समाज,गांव के मतदाताओं को जागरूक करने की चर्चा करते हुएं मतदाता सूची में 01/10/2023 को जो भी व्यक्ति 18वर्ष का हो गया है वह 27अक्टूबर 2023 तक अपना नाम फॉम नम्बर 6 भरकर वोटर लिस्ट में जुड़ा सकता है,साथ ही इन्होंने सी- विजिल,वोटर हेल्प लाईन मोबाईल एप्प,सक्षम एप्प,सुविधा पोर्टल की जानकारी देते हुएं सभी विद्यार्थी अपने अभिभावकों को 25 नवम्बर 2023 को अपना मत अवश्य दें इस हेतु जनजागरण का संकल्प दिलाया। स्वीप गतिविधि के तहत “युथ चले बुथ”थीम के तहत नवीन मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया बताई, 80वर्ष या ऊपर का मतदाता व दिव्यांग वोटर अपने घर वोटिंग कर सकेगा, इस बार होम वोटिंग की सुविधा निर्वाचन आयोग ने की है,समय पर बीएलओ ने निर्धारित फॉम भरा हो तो होम वोटिंग कर सकेगा।डीएलएमटी लुहार ने सभी को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई ।
संगोष्ठी की अध्यक्षता संस्था प्रधान गोपाल लाल बग्गड़ ने की। स्वीप संगोष्ठी कार्यक्रम में शिक्षक शुभम पाराशर, अनीता धाकड़, भूरी मीणा, कपिल कुमार, अजय कुमार सहित कार्मिक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।