वीरधरा न्यूज़।पहुँना@ श्री आजाद मंसूरी।
पहुँना।निर्वाचन अधिकारी /जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, रिटर्निंग अधिकारी /उपखंड अधिकारी कपासन अर्चना बुगालिया , तथा उपखंड अधिकारी राशमी गोविंद सिंह रत्नू के आदेशानुसार दशहरा मेला मरमी माता में स्वीप नोडल विकास अधिकारी पंचायत समिति राशमी के सानिध्य में स्वीप प्रदर्शनी, हस्ताक्षर अभियान व बहुरुपया कलाकारों द्वारा विभिन्न गतिविधियों से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया इस अवसर पर विकास अधिकारी मांगीलाल ने मेले में उपस्थित मेलार्थियों को मतदान हेतु शपथ, टोल फ्री नंबर 1950, विएचए एप के माध्यम से स्वयं का नाम वोटर लिस्ट में ढूंढना व नाम नहीं मिलने पर 27 अक्टूबर 2023 तक अपना पंजीयन करने, दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान, मतदाता हेल्पलाइन एप, सक्षम, वोटर टर्न आउट, सी विजिल, केवाईसी, सुविधा कैंडिडेट आदि एप के संबंध में, मेलार्थियों को जानकारी प्रदान की स्वीप प्रदर्शनी में मतदाताओं को जागरूक,सेल्फी प्वाइंट, स्काउट गाइड की स्वीप प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही इस अवसर पर गोटू लाल अहीर, तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव ,अतिरिक्त विकास अधिकारी ओम प्रकाश विजयवर्गीय, सहायक विकास अधिकारी मोहनलाल रेगर सहित प्रशासनिक कार्मिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व विविध राजकीय संस्थाओं के कार्मिक, मौजूद रहे।