Invalid slider ID or alias.

पुलिस की 24 टीमों के 142 सदस्यों ने 30 जगहों पर की दबिश और धरपकड़ कार्यवाही। 20 हजार लीटर वाश व कई भट्टियां की नष्ट। 460 लीटर अवैध शराब जब्त।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस की अवैध शराब निर्माण व परिवहन के खिलाफ मुहिम लगातार जारी हैं। पुलिस की 24 टीमों के करीब 142 पुलिस कर्मियों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश और धरपकड़ की सख्त कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अवैध शराब के 6 प्रकरण विभिन्न थानों पर दर्ज किए गए हैं। दबिश एवं धरपकड़ की कार्रवाई में पुलिस टीमों ने शराब बनाने के लिए तैयार करीब 20 हजार लीटर वाश सहित कई भट्ठियों को भी नष्ट किया। कार्यवाही में 460 लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस ने पिछले दिनों कई स्थानों पर छापा मारकर अवैध शराब के निर्माण के जखीरों को मिट्टी में मिलाने की कार्यवाही की गई। इसके बावजूद कुछ समय बाद वही स्थिति पुनः निर्मित हो जाती है। इसलिए जिले में यह कार्यवाही लगातार जारी है। आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अवैध शराब व मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करने के तहत जिले के समस्त वृत्ताधिकारी को अवैध शराब निर्माण व परिवहन पर अधिकाधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए, सभी वृत्ताधिकारी ने अपने थानाधिकारी व पुलिस जाब्ते के साथ मुहिम चलाकर रविवार को लगभग 24 टीमों ने छापे की कार्यवाही में भाग लेकर अवैध शराब निर्माण के स्थलों पर दबिश व धरपकड़ की कार्रवाई की।
उक्त कार्यवाही हेतु एएसपी मुख्यालय बुगलाल मीना व एएसपी रावतभाटा सुभाष मिश्रा के सुपरविजन में जिले के सभी वृत्ताधिकारियों सहित उनके थानाधिकारियों व पुलिस जाब्ता की अलग-अलग 24 टीमें गठित की गई, जिसमे जिले के करीब 142 पुलिस कर्मी शामिल थे।
डीएसपी चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में उनके क्षेत्र में मानपुरा, सूरजपोल, भेरूसिंह जी का खेड़ा, चित्तौड़ी खेड़ा व नेतावल खेड़ा गांव में दबिश देकर 400 लीटर वाश नष्ट किया है। डीएसपी चित्तौड़गढ़ ग्रामीण ने अपने क्षेत्र के बस्सी थाने के नेगड़िया व सुवाना गांव में बेड़च नदी के किनारे पुलिस ने 4 हजार लीटर वाश नष्ट किया है। डीएसपी कपासन की पुलिस टीम ने कपासन थाना क्षेत्र के मेवदा कॉलोनी व उचनार कलां, आकोला थाने के लालवा, भूपालसागर थाने के कालबेलिया बस्ती बबराना में दबिश देकर 212 लीटर अवैध शराब जब्त, 3 हजार लीटर वाश को नष्ट कर दो प्रकरण में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी निम्बाहेड़ा के क्षेत्र के तीनों थानों में पुलिस जाप्ता ने दबिश व धरपकड़ कार्यवाही में 54 शराब के पव्वे जब्त कर कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, सदर निम्बाहेड़ा पुलिस ने 96 पव्वे सौंफ की शराब, 48 पव्वे राणा, 44 पव्वे लायन व 50 पव्वे सादा शराब के जब्त कर दो मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं कनेरा थाने के निम्बोदा गांव में 5 हजार लीटर वाश को नष्ट किया गया है।
डीएसपी रावतभाटा के क्षेत्र में रावतभाटा के सेमलिया रेनखेड़ा में 1100 लीटर वाश व भट्टियों सहित शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये है, भैंसरोड़गढ़ के धागड़मऊ में पुलिस ने 1100 लीटर वाश व भट्टियों सहित शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये है, वहीं जावदा के गणेशपुरा, अरेना कलां व मानपुरा में दबिश देकर 700 लीटर वाश को नष्ट किया है। वृत्त बड़ीसादड़ी की टीम ने केवलपुरा, बांसी व बोहेड़ा गांवों में दबिश देकर 300 लीटर वाश को नष्ट किया है।
डीएसपी गंगरार के क्षेत्र में थाना राशमी के सेथुरिया व जगपुरा में पुलिस ने एक आरोपी से 25 लीटर अवैध शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है, साडास थाना पुलिस ने सालरीया में नदी व एनीकट के पास व भानपी में 3 हजार लीटर वाश नष्ट किया है, वहीं गंगरार के इंदौरा की रोड़ी व तालेड़ी में 300 लीटर वाश किया है। डीएसपी भदेसर क्षेत्र की पुलिस ने गिलूंड, खोर व गंगरार गांव में दबिश के दौरान 300 लीटर वाश को नष्ट किया है। बेगूं डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए पारसोली क्षेत्र में दबिश देकर 500 लीटर वाश को नष्ट किया है।

Don`t copy text!