वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर।जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशानुसार चुनाव आचार संहिता की पालना को लेकर जिले में चलाए जा रहे हैं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ अंकुश व गिरफ्तारी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, सीओ मीना मीणा के सुपरविजन में सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस को एक अजीबोगरीब वाकिये से गुजरना पड़ा दौरान गस्त सहायक पुलिस निरीक्षक रूप सिंह, हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल लोकेश, भक्त वत्सल, अशोक व महेंद्र दास की टीम आसपास के गांव में फ्लैग मार्च से निवृत होकर वापस लौट रही थी इसी दौरान एक तेज गति से थार जीप जा रही थी चुनाव आचार संहिता के मध्य नजर उस गाड़ी को रोककर उसके कागजात मांगी गई इस पर उस गाड़ी में से बत्ती लाल गुर्जर उर्फ टाइगर निवासी हथडोली जीप के कागजात मांगी गई इस पर आरोपी आक्रोशित हो गया हो गया और पुलिस को कहने लगा थानेदार मुझे सलाम करता है लोगों से पूछ लेना मैं कांग्रेसी नेता हूं एवं मरने मारने पर उतारू हो गया इससे पुलिस ने उसे शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया एवं उसकी थार जीप को भी जप्त कर लिया। सर्किट इंस्पेक्टर हरलाल सिंह ने बताया कि आरोपी अवैध बजरी खनन व परिवहन में एक गैंग का संचालन करता है एवं इसके खिलाफ पूर्व में भी पुलिस बल पर गाड़ी चढाने व माइनर विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर अवैध बजरी खनन व परिवहन की ट्रैक्टर ट्रालियां छुडाकर कर ले जाने का मामला दर्ज है।