वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। पारसोली थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक पुरूष की हत्या के मामले में पारसोली थाना पुलिस ने तीन पुरूष व चार महिला आरोपियों को गिरफतार किया है। खेत में पानी पिलाने के लिए मोटर डाल प्लास्टिक के पाइप लगाने को लेकर हुए जमीनी विवाद में परिवार के ही 8 से 10 लोगो ने पीटकर हत्या की थी।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 14 अक्टूबर को पारसोली थाने के किशनपुरा गांव में भंवर लाल रेबारी के साथ गांव के उनके ही परिवार के करीब 8 से 10 पुरूष महिलाओं द्वारा मारपिट किये जाने के दौरान बीच बचाव करने आये उसके भाई मांगीलाल पिता मिश्रीलाल रेबारी की मारपीट से गम्भीर घायल हो उदयपुर हॉस्पिटल में सोमवार को ईलाज के दौरान मृत्यु हों जाने पर थाना पारसोली पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
मामले में वांछित आरोपियों की तलाश के लिए एएसपी रावतभाटा सुभाषचंद्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के निर्देशन में थाना पारसोली से अलग अलग टीमों का गठन कर तलाश प्रारंभ की जाकर प्रकरण में चार महिलाओं व तीन पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
1. गोपीलाल पिता नाथूलाल रेबारी उम्र 50 साल निवासी किशनपुरा थाना पारसोली
2. पप्पूलाल पिता नाथूलाल रेबारी उम्र 25 साल निवासी किशनपुरा थाना पारसोली
3. भभूतालाल पिता सवा जी रेबारी उम्र 60 साल निवासी किशनपुरा थाना पारसोली
4. थानी पत्नी भभूतालाल रेबारी उम्र 45 साल निवासी किशनपुरा थाना पारसोली
5. लीला पत्नी उदयलाल रेबारी उम्र 19 साल निवासी किशनपुरा थाना पारसोली
6. इन्द्रा पत्नी गोपीलाल रेबारी उम्र 35 साल निवासी किशनपुरा थाना पारसोली
7. उगमा बाई पत्नी नाथूलाल रेबारी उम्र 50 साल निवासी किशनपुरा थाना पारसोली जिला चितौडगढ को गिरफतार किया गया।
उक्त मामले मे गिरफतार शुदा चारो महिलाओं को न्यायिक हिरासत में व तीनों पुरूष गोपीलाल, पप्पूलाल, भभूतालाल का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।