वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला@ श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेडा़।विधानसभा आम चुनाव 2023 को सुचारू रूप से संपादित करने एवं मिशन-75 के लक्ष्य को बढ़ाने की दृष्टि से जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़ की घायगुडे स्नेहल नाना, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया के आदेशानुसार विधानसभा स्तरीय स्वीप प्रकोष्ठ की बैठक पंचायत समिति के विकास अधिकारी कार्यालय में स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा की अध्यक्षता में हुई।मुख्य अतिथि विधानसभा निम्बाहेडा़ क्षेत्र के स्वीप प्रभारी के रुप में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र कुमार शर्मा रहे। बैठक में स्वीप गतिविधियों का प्रभावी पर्यवेक्षण एवं समन्वय, न्यूनतम मतदाता वाले बुथों पर व अन्य बुथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने, चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित एप्प की जानकारी मतदाताओं को कराने, स्वीप की मासिक कार्य योजना,प्रभावी रैली हेतु अलग अलग प्रभारियों के मनोनयन, उपखंड कार्यालय परिसर से परशुराम सर्किल (बीकानेर मिष्ठान्न भण्डार के पास) तक स्वीप रैली आयोजित होगी। वहां पर नुक्कड़ नाटक रंगोली, उपस्थित कार्मिकगण,उपस्थित प्रबुद्धजन, दिव्यांग, अक्षम मतदाताओं को जागरुक करने के लिएं मतदाता शपथ दिलाने आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में स्वीप प्रकोष्ठ में नीतु गुप्ता सीबीईओ,सौरभ जिंदल ईओ नगरपालिका, अरविन्द कुमार मून्दड़ा प्रधानाचार्य,अनिल कुमार सोमानी प्रधानाचार्य, डॉक्टर हीरालाल लुहार उप प्राचार्य, मनराज मीणा प्रगति प्रसार अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी विष्णु कुमार शर्मा,अविनाश करजगीर सहायक प्रशासनिक अधिकारी , नीलम प्रजापति वरिष्ठ अध्यापिका ,मधु जैन पर्यवेक्षक ,बाल विकास परियोजना,सतीश वैष्णव एमआईएस सहित स्वीप प्रकोष्ठ में नियुक्त कार्मिक मौजूद रहें।