एटीबीएफ द्वारा संचालित होने वाली नेकी की दीवार का कल जिला कलेक्टर व एसपी करेंगे शुभारंभ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिला कलक्ट्रेट के सामने पुराने सरकारी चिकित्सालय के बाहर एटीबीएफ द्वारा संचालित कि जाने वाली नेकी की दीवार का शुभारंभ मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर जिला कलेक्टर ओर जिला पुलिस अधीक्षक फीता काटकर करेंगे।
आचार्य तुलसी बहुउद्देश्यीय फाउंडेशन के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष देव शर्मा ने बताया कि संस्थान के नेतृत्व में संचालित होने वाली नेकी की दीवार का मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर केके शर्मा ओर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव तथा संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल की अध्यक्षता में एवं अतिविशिष्ट अतिथि नगरपरिषद सभापति संदीप शर्मा और आयुक्त रिंकल गुप्ता तथा चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदुर संघ (इंटक) महामंत्री घनश्याम सिह राणावत शुभारंभ करेंगे।
संस्थापक ढ़ीलिवाल ने बताया कि यहा पर आधुनिक नेकी की दीवार संस्थान द्वारा संचालित की जा रही है जिससे जरूरतमंद लोग यहा से कपड़े, जूते चप्पल, गर्म कपड़े, बर्तन आदि पा सकेंगे और जो दानवीर है वो यहाँ जरूरतमंदों के लिए यहाँ छोड़ सकेंगे, यह नेकी की दीवार जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित होगी।