Invalid slider ID or alias.

विश्व मानक दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में आयुष गुर्जर ने प्रथम और पवन सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । गंगरार मेवाड़ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विश्व मानक दिवस के मौके पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता और रोबोटिक पर विशेष व्याख्यान और बिना मानक के शब्द विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान बीटेक (सीएसई) से सेकंड ईयर के आयुष गुर्जर और द्वितीय स्थान बीटेक (सीएससी) सेकंड ईयर से पवन सिंह ने प्राप्त किया। तीसरा स्थान एमएससी (वनस्पति विज्ञान) सेकंड ईयर से प्रिया व्यास और चौथा स्थान बीटेक (सीएसई) से सेकंड ईयर से तनिश दधीच ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में इंजीनियरिंग विभाग के डीन डॉ. आर. राजसामी ने अतिथियों का स्वागत किया और भारत मानक ब्यूरो के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रो. (डॉ.) प्रसून चक्रवर्ती ने कृत्रिम बुध्दिमता पर विशेषज्ञ व्याख्यान प्रस्तुत किया और विद्यार्थियों को रोबोटिक से जुड़ी बारीकी जानकारियों पर प्रकाश डाला, जो विद्यार्थियों के लिए शोध के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। फिजियोथैरेपी विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. युधिष्ठिर पवार ने विद्यार्थियों को बुनियादी जीवन विज्ञान के बारे में बताया कि किस प्रकार मानव जीवन में विभिन्न तकनीकी का इस्तेमाल किया जा सकता है । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार सीपीआई के माध्यम से कार्डियक अरेस्ट में मरीज का बचाव किया जा सकता है । प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान और सिस्टम अध्ययन, फिजियोथैरेपी, फार्मेसी और जीवन विज्ञान आदि विभागों और संकायों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में वाइस चांसलर डॉ.आलोक कुमार मिश्रा, प्रो. वाइस चांसलर आनंदवर्धन शुक्ल, डीन एकेडमिक डी.के शर्मा, भारतीय मानक ब्यूरो क्लब के प्रमुख बी.एल पाल और शिवकुमार टेलर आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!