Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-नाकोड़ा भैरव तृतीय पाटोत्सव में पुजारी ने गौ रथ में गौग्रास किया अर्पण।

वीरधरा न्यूज़। भीलवाड़ा@डेस्क।

भीलवाड़ा। मेवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध निमडी के सगस एवम नाकोड़ा भैरव मंदिर के तृतीय पाटोत्सव में विशाल भजन संध्या में मंदिर के पुजारी धनराज शर्मा द्वारा श्री गौसेवा मित्र मंडल द्वारा संचालित गौग्रास रथ में गौग्रास अर्पण किया गया एवम गौसेवा एवम संरक्षण को सबसे पुनीत कार्य बताया। उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को गौसेवा के इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर धनराज शर्मा द्वारा सभी भक्तो को कहा गया कि जीवन का कोई भरोसा नहीं कब प्राणों का संचार बंद हो जाए अतः मनुष्य को प्रभु भक्ति एवम सेवाकार्यो में सदैव समर्पित रहना चाहिए, साथ ही उन्होंने श्री गौसेवा मित्र मंडल के द्वारा किए जा रहे कार्यों की उन्मुक्त हृदय से प्रसंशा करी एवम इसे क्रांतिकारी कदम बताते हुए इस अभियान को पूरा समर्थन किया। पुजारी धनराज शर्मा की अन्न जल निद्रा बैठक आदि त्याग की कठोर तपस्या का आज 35 वा दिन है। गौग्रास के इस भव्य आयोजन में रामबाबू अग्रवाल, संदीप संगवी की अहम भूमिका रही।
इस आयोजन में पियूष बांगड़, अमन शर्मा, सुनील शर्मा, रोहित पारीक, अभिजीत शारदा, योगेश अग्रवाल, दलपत सिंह राठौड़, अरविंद सुखवाल, राघवेंद्र सिंह, अभिषेक चंडालिया, सुनील शर्मा, हृदयेश दाधीच, मनोज शर्मा, भुवनेश अग्रवाल, रचित रांका आदि सदस्यों द्वारा गौसेवा एवम गौग्रास अर्पण करवाया गया।

Don`t copy text!