वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। विगत दिनों 28 सितंबर को गंगरार से झारखंड स्थित सम्मेद शिखर की यात्रा के लिए प्रस्थान कर तीर्थ यात्रा सकुशल संपन्न होने एवं घर वापसी पर जैन तीर्थ यात्रियों का स्वागत सम्मान कर नागरिक अभिनंदन किया गया। यात्रियों ने पूरे पखवाड़े में भगवान महावीर स्वामी की जन्मस्थली कुंडलपुर, निर्वाण स्थली पावापुरी, नेपाल में जनकपुरी स्थित राम सीता मन्दिर, जानकी विवाह स्थल राम सीता मंदिर, नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर, अयोध्या में श्री राम मन्दिर के दर्शन के साथ साथ सरयू नदी के स्नान साथ ही ओपन ऋषभदेव की जन्मस्थली सहित कई धार्मिक तीर्थ स्थलों के दर्शन कर से कुशल यात्रा कर घर वापसी पर जैन तीर्थ यात्रियों में जैन समाज अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी, अशोक कोंचिता एवं सुनील लोढ़ा सहित 15 दिन तीर्थ यात्रियों का गंगरार पहुंचने पर बस स्टैंड से भगवान ऋषभदेव मंदिर तक ऋषभ देव की पूजा अर्चना कर पुनः मुख्य आयोजन स्थल समता वाटिका तक बैंड बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जहां जगह जगह विभिन्न समाजजनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। समता वाटिका में शोभायात्रा पहुंचने पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।पन्द्रह तीर्थ यात्रियों का ऊपरना व माला पहना, शाल ओढा व साफा बंधा स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि बालकृष्ण शर्मा, प्रधान लक्ष्मी कंवर राणावत, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जैन समाज के उपनगर अध्यक्ष अशोक टुकलिया, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष योगेश जागेटिया, ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष गोपाल लाल पंचारिया, पूर्व सरपंच मांगीलाल जाट, रतन सरेकू इंद्रमल नोग्या, परमेश्वर नोग्या सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।