Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-दूध वाहन की आड़ में 41 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा ले जाते दो गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। दूध वाहन में छिपाकर मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपियों को राज्य की सीमा पर नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने 41 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के अनुसार आगामी विधान सभा आम चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना, व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. के सुपर विजन में गोकुल लाल डांगी उ.नि. थाना कोतवाली निम्बाहेडा मय जाप्ता हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि रतनसिंह, अमित, हेमन्त, विजय सिंह, व चालक सरियाराम द्वारा नीमच- चितौड़गढ़ हाईवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंन्दी के दौरान दूध वाहन लिखी हरियाणा पासिंग एक महिन्द्रा पिकअप गाड़ी को संदिग्ध होने पर रुकवाया। पिकअप की बॉडी के पीछे लगे फाटक की कुन्दी को खोलकर नियमानुसार तलाशी ली तो पिकअप की बॉडी के अन्दर काले रंग के 02 प्लास्टिक के कट्टों में 41 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा मिला।
उक्त अवैध अफीम डोडाचूरा व पिकअप वाहन को जब्त कर नीम का थाना जिले के डूंगा की नांगल थाना पाटन निवासी 32 वर्षीय संदीप सिंह पुत्र सोहन सिंह तंवर राजपूत व बाड़मेर जिले के चुतरोनी गौरा, लुनाडा थाना गिड़ा निवासी 25 वर्षीय शिव प्रकाश पुत्र हनुमानराम गौरा जाट को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

Don`t copy text!