वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रथम 41 घोषित उम्मीदवारों में सवाई माधोपुर से राज्यसभा सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है एवं बौंली, बामनवास विधानसभा सीट के लिए राजेंद्र मीणा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। डॉ किरोडी लाल मीणा ने 1989 में लोकसभा का चुनाव सवाई माधोपुर से करीब 1लाख99 हजार मतों से जीत हासिल कर अपने जीवन की शानदार राजनीतिक पारी शुरू की थी फिर सन 2003 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर कांग्रेस की यास्मीन अबरार को करीब 33हजार मतों से हराकर विजय प्राप्त की थी इसके बाद उन्हें राजस्थान में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था य सवाई माधोपुर विधानसभा सीट सामान्य जनरल है। एवं बौंली, बामनवास विधानसभा सीट एसटी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है इस पर भारतीय जनता पार्टी ने राजेंद्र मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है राजेंद्र मीणा स्वर्गीय कुंजीलाल मीणा के पुत्र हैं स्वर्गीय कुंजीलाल मीणा सवाई माधोपुर से सांसद व बौंली, बामनवास से चार बार विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक रह चुके हैं राजेंद्र मीणा भी बामनवास से प्रधान रह चुके हैं पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें टिकट दिया था लेकिन वह चुनाव नहीं जीत पाए।