वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री मुकेश कुमार जोशी।
चित्तौड़गढ़। जिले के बस्सी वन्य जीव अभयारण्य कि मेघपूरा चौकी पर हर वर्ष की भांति वन एवं वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया।
बस्सी वन्य जीव अभयारण्य क्षैत्रिय वन अधिकारी सुनील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामीण जनों तथा विद्यार्थियों की मौजूदगी में 69 वा वन्यजीव सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया जिसको लेकर कहीं विविध कार्यक्रम हुए ।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सहायक वन संरक्षक सुनील कुमार सिंह, कृष्णा मोरोदिया प्रधानाध्यापिका महात्मा गांधी स्कूल बस्सी, भैरव दत्त राव वन्य जीव प्रेमी, दशरथ अखंड, एस डी ओ नीमच, लालचंद गुर्जर वरिष्ठ अध्यापक, उमाशंकर सोनी व्याख्याता, राजू सोनी पक्षी प्रेमी आदि मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रार्थना और स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई तथा साथ ही वनों को बचाने के लिए बाल नाट्य कि प्रस्तुति भी दी गई।
इसी क्रम में वन्य जीव प्रेमी भैरव दत्त द्वारा सांपों को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई तथा साथ ही साथ पक्षी प्रेमी राजू सोनी द्वारा भी पक्षियों को लेकर वह हमारे वन के लिए किस प्रकार उपयोगी है आदि कई जानकारिया बताई गई।
यहां पहुंचे सभी मेहमानों ने पूरे वन्य जीव अभ्यारण के ट्रैक का भ्रमण किया तथा साथ ही साथ कई व्यू प्वाइंट भी देखें।
सभी प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण जनों तथा विद्यार्थियों का समस्त बस्सी वन्य जीव टीम के रेंजर वनपाल वनरक्षक आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
उदयपुर के कलाकारों द्वारा कठपुतली का प्रोग्राम भी रखा गया जिसे देखकर बच्चे काफी खुश हुए।
इस दौरान पूरी वन्य जीव टीम मौजूद रही तथा सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया
एफ ई एस संस्था के सभी मेंबरों के साथ सुनील कुमार यादव रेंजर, ललित सिंह सोलंकी सहायक वनपाल, वेदराज रेगर सहायक वनपाल, मुकेश खारोल सहायक वनपाल, कुलदीप सिंह चुंडावत सहायक वनपाल, कन्हैया लाल वैष्णव वनरक्षक, शंभू लाल मीणा वनरक्षक, प्रदीप कुमार मीणा वनरक्षक, किशन लाल जीनगर वनरक्षक, मुकेश सुखवाल वाहन चालक, राधेश्याम जांगिड़ वाहन चालक आदि मौजूद रहे।