वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर@ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर।नवनियुक्त जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल का आज भूपालसागर उपखण्ड क्षेत्र के दौरे पर पहुंचने पर अधिकारियों ने किया स्वागत कलेक्टर अग्रवाल ने उपखण्ड अधिकारी अर्चना बुगालिया और तहसीलदार अंकित सामरिया को आदर्श आचार संहिता के पालनार्थ व चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपखण्ड क्षेत्र के कांकरवा मोडसिंह चौहान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पोलिंग बूथ स्थल का किया निरक्षण एंव निरक्षण के दौरान स्थानीय विद्यालय के संस्थाप्रधान ताज मोहम्मद से चर्चा कर प्रभावित हुए । जब कलेक्टर अग्रवाल को जानकारी मिली कि यहां के संस्थाप्रधान कौन बनेगा करोड़पति 2013 के विजेता रहे तो कलेक्टर अग्रवाल ने संस्था प्रधान ताज मोहम्मद के साथ फोटो लेकर तारीफ की। साथ ही कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में 7 करोड़ के लिए पूछे गए सवाल के बारे में जानकारी ली । नियुक्ति के बाद पहली बार कलेक्टर अग्रवाल के भूपालसागर आने पर उपखण्ड अधिकारी बुगालिया और तहसीलदार सामरिया ने जिला कलेक्टर अग्रवाल का मेवाड़ी पगड़ी और उपरना पहनाकर किया स्वागत साथ ही उपखण्ड कार्यालय व तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया भूपालसागर थानाधिकारी व तहसील कार्यालय का समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।