निम्बाहेड़ा-विश्नोई डेंटल केयर द्वारा मंडलाचारण में 177 विद्यार्थियों का निःशुल्क दंत चिकित्सकीय परीक्षण किया।
वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला@ श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।बिश्नोई डेंटल केयर निंबाहेड़ा द्वारा डॉक्टर आर आर बिश्नोई के सान्निध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडलाचारण में कक्षा 6 से12 तक के177 विद्यार्थियों का निःशुल्क दंत परीक्षण किया गया। प्रधानाचार्य रवींद्रसिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार बिश्नोई डेंटल केयर टीम की डॉक्टर चित्रलेखा, डॉ प्रीति गोस्वामी ,डॉक्टर पीना विश्नोई, अटेंडर सुरेश कुमार रायका, तेजकरण चारण सहित टीम ने कक्षा वाईज बच्चों के दांतों का सूक्ष्म परीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिये गये। स्थानीय विद्यालय के उप प्राचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार ने निःशुल्क दंत चिकित्सा परीक्षण शिविर के दौरान उपस्थित डॉक्टर्स टीम का स्वागत किया गया।सहयोग के रुप में वरिष्ठ सहायक हरिकिशन अहीर कनिष्ठ लिपिक राजू लाल मीणा शारीरिक शिक्षक लोकेश कुमार भट्ट कक्षाध्यापक योगेश कुमार कड़ेला अब्दुल सत्तार मोतीलाल मीणा रामेश्वर लाल यादव मोहसिन खान सुनीता जैन नवनीतसिंह गहलोत,लोकेंद्र सिंह राजपूत पवन मीणा मदनलाल मीणा रजनी शर्मा सहित स्टॉफ ने सहयोग किया। बेस्ट स्माइल विद्यार्थी के रुप में संजना चारण, अंजलि चारण ,दीपक चारण, आराधना चारण का चयन किया गया, इन्हें बिश्नोई डेंटल केयर निम्बाहेडा़ द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। निःशुल्क सेवा सम्मान के लिए राउमावि मण्डलाचारण के प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह सिसोदिया एवं संयोजक उप प्राचार्य डॉ हीरालाल लुहार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।