Invalid slider ID or alias.

राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, चंदेरिया के विद्यार्थियों ने मेवाड़ विश्वविद्यालय का किया शैक्षणिक भ्रमण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, चंदेरिया, चित्तौड़गढ़ के विद्यार्थियों ने मेवाड़ विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया की प्रेरणा व कॅरिअर प्लानिंग के निदेशक (प्रो.) डॉ. लोकेश शर्मा के दिशा निर्देशन में होने वाले इस आयोजन में विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में स्थित विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, जूलॉजिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी व वहां पर रखे मॉडल के बारे में भी बताया। उक्त विद्यालय से आए लगभग 165 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का भ्रमण किया।
विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग में स्थित प्रभाष जोशी महात्मा गांधी म्यूजियम व मेवाड़ म्यूजियम भी देखा, जिससे उन्हें महात्मा गांधी व मेवाड़ घराने के वीर वीरांगनाओं, राजा महाराजाओ की विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली। वहीं विद्यार्थियों को फाइन आर्ट के संगीत विभाग ने भारतीय शास्त्रीय संगीत बारे में जानकारी दी व मेवाड़ आर्ट गैलरी को भी देखा। विभागाध्यक्षो ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों बसंत सिंह चौहान, मोहित योगी सोनाक्षी सुराणा, अन्नु कंवर राठौड़, पप्पी मेडम व मनीष कुमार का उपरना ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएट डीन कपिल नाहर, असिस्टेंट प्रोफेसर जुगेन्द्र सिंह, नितेश झा, अमित कुमार चेचानी और गुलजार अली का विशेष सहयोग रहा।

Don`t copy text!