जम्मू कश्मीर के लेह लद्दाख परिणाम पर राज्यमंत्री जाड़ावत का तंज, भाजपा की बाटने कि नीति को नकारा आमजन ने।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।निवर्तमान राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा की कांग्रेस हिंदू बाहुल्य क्षेत्रों में मिल रही जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर है राहुल गांधी की यात्रा को व्यापक असर चुनावों में देखने को मिल रहा है। लद्दाख की जनता ने खुलकर कांग्रेस को समर्थन दिया है रविवार को 30 सदस्यीय परिषद के लिए 26 सीटों पर मतदान हुआ था।
उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को कारगिल में अपनी जीत दर्ज करते देखकर खुशी हो रही है धारा 370 के बाद यह पहला चुनाव है और लद्दाख के लोगों ने खुलकर अपना मत जाहिर किया है।
गौरतलब है की कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने कारगिल के लद्दाख में हुए स्वायत्त पहाड़ी परिषदीय चुनावों में भाजपा को हरा दिया। साल 2019 में अनुच्छेद 370 रद्द होने के बाद यहां पर पहले चुनाव का आयोजन किया गया था । लद्दाख परिषदीय चुनाव के 26 सीटों के लिए मतगणना आगे बढ़ने के साथ कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने भाजपा को पीछे छोड़ दिया। 22 सीटों के आए चुनाव परिणामों में से कांग्रेस ने आठ और नेशनल कांफ्रेंस ने 11 पर जीत हासिल की है। वहीं, भाजपा को दो और निर्दलिय उम्मीदवार को एक सीट मिली।