Invalid slider ID or alias.

कन्नौज में राज्यमंत्री ने किया चंबल नदी पेयजल योजना अंतर्गत क्लस्टर पंपिंग स्टेशन वी ओवरहेड टंकी का शिलान्यास।

 

वीरधरा न्यूज़। कन्नौज@श्री रिंकू शर्मा।

कन्नौज।पंचायत मुख्यालय पर राज्यमंत्री ने किया चंबल नदी पेयजल योजना अंतर्गत क्लस्टर पंपिंग स्टेशन वी ओवरहेड टंकी का शिलान्यास।
चम्बल पेयजल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्नौज में 15 करोड़ की लागत से बनने वाले कलस्टर पम्पिंग स्टेशन व ओवरहेड टँकी का आज राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शिलान्यास किया।
राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी और क्षेत्रवासियों को शुद्ध चम्बल का मीठा पानी पीने को मिलेगा।
ग्राम पंचायत कन्नौज में बनने वाले टँकी व पम्पिंग स्टेशन से क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायतो के सभी गांवों यहाँ से पानी सप्लाई होगा। जाड़ावत ने कहा कि इस योजना से आने वाले 50 सालों तक पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा।
सरपंच प्रतिनिधि जय प्रकाश जागेटिया ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह, सरपंच मंजू देवी जागेटिया, सुखवाड़ा सरपंच शोभालाल धाकड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य लहरू लाल जाट, इंद्रसिंह भदेसर, नगर अध्यक्ष हीरा लाल काबरा, गिरधारी लाल जागेटिया, गजेंद्र सिंह नाहरगढ़, प्रकाश खटीक, पूर्व सरपंच भंवर भील, उप सरपंच भेरू लाल भील, शम्भू गिरी, बालकिशन गगरानी, ग्राम विकास अधिकारी मुबारिक खान आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन चन्द्रप्रकाश खोड़पिया ने किया था।

Don`t copy text!