Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-छात्र छात्राओं के भविष्य के बारे में सोचना मेरा परम कर्तव्य: राज्यमंत्री जाड़ावत मेडिकल कॉलेज के नए बेच के विद्यार्थियों से की मुलाकात।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा है चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज मेरा एक सपना था 2013 को ही मेरा विजन राज सरकार के समक्ष स्पष्ट कर दिया था यह मेडिकल कब का बनकर तैयार हो जाता के प्रदेश की गहलोत सरकार यहा मेडिकल कॉलेज के लिए वचनबद्ध थी। उन्होंने कहा कि सिर्फ अपने सियासी या निजी हितों के लिए किसी को भी तत्कालीन समय विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि चित्तौड़गढ़ वासियों के बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए था। उन्होंने कहा चित्तौड़गढ़ के नौजवान मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन जैसे देशों में जा रहे थे इसलिए मेडिकल कॉलेज बनने से जहां नौजवानों को अपने इलाके में मेडिकल शिक्षा मिलने का रास्ता तैयार हुआ वहीं पूरे चित्तौड़गढ़ जिले को सेहत क्षेत्र की उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।
राज्यमंत्री ने मेडीकल कॉलेज के स्वीकृति से लेकर निर्माण तक के अपने अनुभव साझा किए उन्होने छात्र छात्राओं से यहा की व्यवस्था के बारे में जानकारी जिस पर स्टुडेंट ने अपने अपने विचार प्रकट कर इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य सुविधाओं की तारीफ की तथा यहा से आवगमन की साधन के अनुपलब्धता के बारे में बताया जिस पर राज्यमंत्री ने आश्वाशन दिया की रोडवेज बसों का यहा शीघ्र ठहराव होगा एवं ऑटो रिक्शा समय पर उपलब्ध हो इसके लिए यूनियन के पदाधिकारियों से चर्चा कर समस्या का समाधान करेगे उन्होंने कहा सरकार ने सत्ता संभालने के बाद ही एलान किया था कि राजस्थान नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे जिस पर शीघ्र स्वीकृति कराई गई आज यह भव्य बिल्डिंग आपके सामने है जिससे सेहत व शिक्षा क्षेत्र में क्रांति आई है कोरोना काल में राज्यमंत्री ने अनुभव साझा करते हुए कहा की महामारी के उस दौर में मेडिकल कॉलेज की उपलब्धता और बढ़ गई थी जिसको ध्यान में रखते हुए सिगर इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ाकर मेडिकल कॉलेज की शीघ्र बेच शुरू हो इसके प्रयास करते रहे मुझे खुशी है की चित्तौड़गढ़ जिले के बच्चे भी यहा डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे है में आप सभी स्टूडेंट के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अनिस जैन ने अतिथियों का स्वागत किया डॉक्टर मीठालाल मीणा डॉक्टर राकेश करसोरिया साथ रहे इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अनिल सोनी जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावत शहर प्रवक्ता नवरतन जीनगर सरपंच भेरूलाल सुथार रतनलाल भांभी सत्यनारायण ओझा कैलाश जाफरखेड़ा शुभम शर्मा सहित छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही।

Don`t copy text!