Invalid slider ID or alias.

अमृत वाटिका निर्माण के लिए ब्लॉक स्तर पर तैयार किया गया अमृत कलश आज़ादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।मेरी माटी मेरा देश अभियान द्वितीय चरण के बेंगु ब्लॉक का कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बेंगु में शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा अशोक कुमार वासवानी एवं जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान थे, विशिष्ट अतिथि बैंक मैनेजर बड़ौदा बैंक ब्रांच बेंगु हरिकांत उपाध्याय,वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अतुल गजरानी, प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया योगेश श्रीवास्तव, प्रबंधक एचडीएफसी राजेश गुजराती, खेम राज धाकड़ सहायक विकास अधिकारी, कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य कन्हैया लाल धाकड़ ने की। अतिथियों द्वारा अभियान की जानकारी दी गयी एवं विधार्थियो को मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना, विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी,एकता एवं एकजुटता, नागरिक कर्तव्यों के लिए प्रेरित किया। अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम, ग्राम पंचायतों से एकत्रित अमृत कलश को सम्मलित किया गया।
कार्यक्रम में समस्त ग्राम पंचायतों एवं ग्राम से प्राप्त अमृत कलाशो से ब्लॉक का एक कलश तैयार किया गया जिसे दिल्ली में कर्तव्य पथ पर वीर, शहीदों को श्रद्धांजलि हेतु अमृत वाटिका के निर्माण के लिए भिजवाया जायेगा। कार्यक्रम में छत्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवराज सिंह चुंडावत को अमृत कलश सोपा गया। उक्त कलश दिल्ली वीरो का वंदन शहीदों का नमन कर्तव्य पथ पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एवं सफल आयोजन उप्राचार्य प्रशांत आचार्य द्वारा किया गया।
युवा मंडल अध्यक्ष प्रफुल जैस्वाल, सदस्य अंकित शर्मा, बबलू जोशी, विद्यालय अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!