Invalid slider ID or alias.

मेवाड विश्वविद्यालय को पैरामेडिकल में 2 डिग्री और 5 डिप्लोमा कोर्स की मिली मान्यता अतिविशेषज्ञ और विशेषज्ञ चिकित्सक विद्यार्थियों को करेंगे प्रशिक्षित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ विश्वविद्यालय में पैरामेडिकल संकाय के अंतर्गत दो नए बैचलर डिग्री कोर्स और 5 डिप्लोमा कोर्स को मान्यता प्राप्त हुई है। संकाय के डीन प्रो. डॉ. कौशल किशोर चंद्रुल ने बताया कि कोरोना काल में मेडिकल से संबंधित चिकित्सक, नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की काफी कमी थी। इस महामारी के विध्वंसक परिणामों से प्रेरणा लेते हुए चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार और विद्यार्थियों के करियर के अधिक विकल्प उपलब्ध कराने हेतु मेवाड़ विश्वविद्यालय ने उक्त मेडिकल कोर्सेस के संचालन का निर्णय लिया है। इन सभी कोसेर्स में स्टूडेंट्स को सेशन वर्ष 2023-24 से एडमिशन मिलने शुरू हो गए है।
उन्होंने बताया कि पैरामेडिकल डिग्री कोर्स के अंतर्गत बैचलर इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी और बैचलर इन ऑप्थॉल्मिक टेक्नोलॉजी शुरू किया गया है। इसके साथ ही डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन रेडिएशन टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ईसीजी टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी और डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक टेक्नोलॉजी शुरू किए गए है। यह सभी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स राजस्थान पैरामेडिकल परिषद से संबंद्ध है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को बेहतर मेडिकल की शिक्षा देने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बने 100 बैड मेवाड़ विश्वविद्यालय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मे भी पैरामेडिकल विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ अतिविशेषज्ञ और विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे भविष्य में बेहतरीन पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में अपने आपको स्थापित कर सकें। वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी ने दिल्ली-एनसीआर के कई प्रतिष्ठित सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों से भी एमओयू किया हुआ है।
इस संबंध में चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया का कहना है कि पैरामेडिकल के डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के शुरू होने से न केवल राजस्थान बल्कि दूसरे राज्यों से भी छात्र यहां आकर अच्छी फैकल्टी के सानिध्य में यह कोर्सेस करके अपना भविष्य बना सकेंगे।

मेवाड़ विश्वविद्यालय में शुरू हुए 7 नए पैरामेडिकल कोर्सः
डिग्री कोर्सः

बैचलर इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर इन ऑप्थॉल्मिक टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन रेडिएशन टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ईसीजी टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक टेक्नोलॉजी।

Don`t copy text!