पिकअप से करीब डेढ़ करोड़ रुपये का अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त दो मोटर साईकिल पर पायलेटिंग करतेे दो गिरफ्तार।
पिकअप से करीब डेढ़ करोड़ रुपये का अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त
दो मोटर साईकिल पर पायलेटिंग करतेे दो गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को राज्य की सीमा पर लगे चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक पीकअप गाड़ी में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 953 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा को जब्त किया है। वहीं मामले में पीकअप की पायलेटिंग करते दो अलग अलग मोटर साईकिल चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक प्रकाश जाट मादक पदार्थों की तस्करी के पांच प्रकरणों में लिप्त होकर दो मुकदमों में वांछित चल रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी राजस्थान विधान सभा आम चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के तहत अधिकाधिक कार्यवाही हेतू एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन में गुरुवार को थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि., हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि. रतन सिंह, झाबर मल, रामकेश, विजय सिंह, हेमन्त एवं सरियाराम द्वारा राजस्थान मध्यप्रदेश की सीमा पर त्रिमुर्ति तिराया केली पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान दो अलग अलग मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति आये जिन्हें रुकवा कर पूछताछ व चेकिंग की जा रही थी, कि पीछे से आ रही पीकअप का चालक पीकअप को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। दोनों मोटर साईकिल पर सवार दोनों आरोपियों बोरखेड़ी थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 30 वर्षीय प्रकाश उर्फ मिट्ठू पुत्र मांगीलाल जाट व बाड़मेर के मकाणीयां की ढ़ाणी, बोड़वा थाना बायतू निवासी 23 वर्षीय राजकुमार पुत्र दीपाराम गोदारा जाट द्वारा अवैध डोडाचूरा से भरी बोलेरो पिकअप पाईलेटिगं की जा रही थी।
बोलेरो पीकअप की नियमानुसार तलाशी ली गई तो पीकअप के अंदर काले रंग के 38 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 09 क्विंटल 53 किलो 800 ग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा, पीकअप व दोनो मोटर साईकिल को जब्त कर मोटर साईकिल चालकों को गिरफ्तार किया है।
मोटर साईकिल चालकों ने पुलिस पूछताछ में बोलेरो पिकअप का चालक मेवासा की ढ़ाणी, चरलिया मेवासा तहसील निम्बाहेड़ा निवासी गोपाल लाल कुम्हार पुत्र उंकारलाल कुम्हार होना बताया। इसके अलावा गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त प्रकाश जाट थाना शंभूपुरा व सदर निम्बाहेड़ा के एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के प्रकरण में तथा राजकुमार गोदारा सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाने में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार होकर वांछित है।