करौली-चंद्रा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ आगाज।
वीरधरा न्यूज।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
हिंडौन सिटी। 67वी जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 17 /19 आयु छात्रा वर्ग का उद्घाटन समारोह चंद्रा सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिंडौन सिटी के खेल प्रांगण में रविवार को आयोजित हुआ। संयोजक एवं प्रधानाचार्य चेतन अवस्थी व मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा ,कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मानसिंह मीणा ने की। डॉ आशीष शर्मा, चंद्रा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक बाबूलाल गुप्ता, व्याख्याता शारीरिक शिक्षा मुरारी लाल साकयबाल, धर्मेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रतिनिधि उमेंर सिंह मीणा रहे विशिष्ट अतिथि व प्रतियोगिता पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य तिमन सिंह रहे उपस्थित।
उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि कैलाश चंद मीना ने कहा की आज के समय में अभिभावक, टीचर केवल पढ़ाई करने पर ही विद्यार्थी को बाध्य करते हैं। नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ-साथ सह शैक्षिक प्रवृत्तियों, खेलो में विद्यार्थी को भाग लिबाकर तनाव से मुक्त रखा जा सकता है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आशीष शर्मा ने कहा कि खेलों से मनुष्य निरोगी रहता है खेलों में रोजगार के अवसर तो मिलते ही है, खिलाडडी जैसे सचिन तेंदुलकर जिनको संसार जानता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष मानसिंह मीणा ने कहा खेल को खेल की भावना से खेलें और खिलाड़ी मैदान पर खेल कौशल का प्रदर्शन कर आगे बढ़े। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर एवं ध्वज चढ़ा उद्घाटन घोषणा के साथ किया , इससे पूर्व अतिथियों का प्रधानाचार्य चेतन अवस्थी अभिषेक जैन, संदीप जादौन, ओम प्रकाश डागुर भरत लाल, तेज सिंह दिगंबर सिंह, महेश तिवारी फील्ड मार्शल राम बृज गुर्जर ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा ने किया। सीनियर सेकेंडरी स्कूलके निर्देशक बाबूलाल गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा, महेश तिवारी, रीता चितौसिया, समता चौधरी, कमलेश, ममता बेनीवाल, लक्ष्मी जादौन आदि रहे उपस्थित। रजिस्ट्रेशन प्रभारी व्याख्याता शारीरिक शिक्षा मुरारी लाल साकयबाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 व 19 छात्रा कबड्डी, क्रिकेट, ताइक्वांडो, जूडो, साइकिलिंग की कुल 37 टीमों के 197 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।