Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-बिनोता में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं मतदाता शपथ दिलाई।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

बिनोता।जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल के आदेशानुसार एवं उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया, नोडल स्वीप विकास अधिकारी विशाल सीपा के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता एएलएमटी /इंचार्ज प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सोनी ने की। संगोष्ठी को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर हीरालाल लुहार उपप्राचार्य मंडलाचारण ने “मैं भारत हूं ,भारत है मुझमें। मैं ताकत हूं ,ताकत है मुझमें। मतदाता ,हम मतदान करेंगे भारत के लिए। मतदाता गीत से संगोष्ठी का आरंभ किया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रगति प्रसार अधिकारी मनराज मीणा ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए सत प्रतिशत हम मतदान करें तथा अपने मत का मूल्य जाने, समझे। इन्होंने हाउस वोटिंग की प्रक्रिया बीयु सीयु वीवीपेट मशीन के संदर्भ में जानकारी दी। संगोष्ठी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनी ने मतदान प्रक्रिया के बारे में बताते हुएं सभी का स्वागत किया। संगोष्ठी में उप प्राचार्य रीटा कृपलानी, व्याख्याता राधेश्याम शर्मा, देवेंद्र सिंह शक्तावत,बृजेश कुमार पाटीदार ,रॉबिंस कुमार, भंवरलाल मेघवाल, विक्रम सिंह चौहान, जसवंत वैष्णव ,राजेंद्र वैष्णव, सुरेश चंद्र वैष्णव, मधुबाला मुंदड़ा ,मंजू शर्मा सहित स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थी ने भाग लिया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर हीरालाल लुहार ने उपस्थित समस्त कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

Don`t copy text!