वीरधरा न्यूज़। बालोतरा@श्री अशरफ मारोठी।
बालोतरा। जूरी रिसोर्ट में मजदूर श्रमिकों के महाकुंभ में उमड़ा मजदूरों का जनसैलाब, विधायक मदन प्रजापत द्वारा मजदूरों श्रमिकों के सम्मान में आयोजित श्रमिक शक्ति महाकुंभ अवसर पर पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के हजारों श्रमिकों मजदूरों ने लिया भाग, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के निर्देशन में टीम मदन प्रजापत विधानसभा क्षेत्र में लगातार कई कार्यक्रमों का कर रहा आयोजन वही चुनाव की आहट सुनाई देते ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत सहित टीम मदन प्रजापत जनता के बीच सक्रिय नजर आ रही है।
2 अक्टूबर गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर बालोतरा टीम मदन प्रजापत ने बालोतरा में स्वच्छता अभियान से कार्यक्रमों का किया शुभारंभ, युवा शक्ति के लिए रन फॉर जिला बालोतरा अपना जिला बालोतरा क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन, 3 अक्टूबर को नारी शक्ति सम्मान समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में भी हजारों की तादाद में महिलाओं का उमड़ा सैलाब, आज इस कड़ी में टीम विधायक मदन प्रजापत द्वारा स्थानीय जूरी रिसोर्ट में आयोजित मज़दूर सम्मान समारोह में भी उमड़ा हजारों मजदूरों श्रमिकों के हुजूम का पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने किया सम्मान, इस दौरान मजदूर श्रमिक शक्ति को विधायक प्रजापत ने किया संबोधित, हजारों की तादाद मे पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के मजदूरों श्रमिकों ने समारोह में लिया भाग, जूरी रिसोर्ट बालोतरा के विशाल प्रांगण में विधायक मदन प्रजापत टीम ने मजदूर महाकुंभ का किया आयोजन पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के लगभग सात हजार मजदूर श्रमिकों ने महाकुंभ में उपस्थित होकर लिया भाग, अलग अलग विभिन्न कार्यक्षेत्रों से संबंधित मजदूर श्रमिक शक्ति का विधायक प्रजापत ने किया सम्मान, कार्यक्रम में कमठा मजदूर, वस्त्र उद्योग, लुहारी, कारपेंटर, रंगाई छपाई उद्योग कार्यों से जुड़े श्रमिकों को विधायक ने गर्म टिफिन भेंट कर मज़दूर श्रमिक शक्ति का किया सम्मान आयोजित मज़दूर महाकुंभ में हजारों की संख्या में उपस्थित मजदूरों को विधायक प्रजापत ने संबोधित करते हुए कहा कि आप श्रमिकों मजदूरों की बदौलत मुझे दो बार विधानसभा में पहुंचने का मौका मिला आपने मुझे जो प्यार और स्नेह दिया इसके लिए में आपका हमेशा आभारी रहूंगा, आपकी मेहरबानी की बदौलत ही दो बार विधानसभा में पहुंचने का सोभाग्य मिला यह आपकी बदौलत ही संभव हो सकता है। आपने मुझ जैसे साधारण परिवार से आने वाले व्यक्ति को दो बार राजस्थान की विधानसभा में भेज दिया मुझे इस बात की खुशी है। में हमेशा मजदूर भाइयों के हितों के लिए संघर्षरत रहा और हमेशा आपकी आवाज बनकर सरकार तक आपकी बात पहुंचाने में कोई कोर कसर मैंने बाकी नहीं छोड़ी, मजदूर भाइयों ने मुझे हमेशा अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया जिसका ही यह परिणाम है कि क्षेत्र में मीठा पानी, बालोतरा को जिला, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करवाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी गई बालोतरा जिले को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ जिला बनाना ही अब मेरा और आपका एक मात्र संकल्प होगा। इस दौरान मजदूरों को राज्य सरकार की विभिन्न श्रमिक कल्याण योजनाओं के बारे में विधायक प्रजापत ने दी विस्तार से जानकारी।
मजदूर श्रमिकों के महाकुंभ में बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल, मेहबूब खान सिन्धी, रतन खत्री, छगन जोगसन, विरम सिंह थोब, टीकमराम लेगा, असरफ अली, राजू सोनी, दुर्गा देवी, नेमीचंद माली, नेमीचंद प्रजापत मुंगड़ा, शंकर लाल सलुंदिया, एवं बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित रहे।