चित्तौडग़ढ़-जिले कि पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव 5 नवम्बर को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात होगी मतगणना।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।जिले की विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं में वार्ड पंच के रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार 5 नवम्बर को मतदान होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावी हो गई है, जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में लागू रहेगी।
चुनाव कार्यक्रम
पंच के लिए लोक सूचना 16 अक्टूबर (सोमवार) को जारी की जाएगी। इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत 30 अक्टूबर (सोमवार) को प्रातः 10 से 5ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 31 अक्टूबर (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे से, नाम वापसी 31 अक्टूबर (मंगलवार) अपराह्न 3 बजे तक, चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 31 अक्टूबर (मंगलवार), मतदान 5 नवम्बर (रविवार) प्रातः 8 से 5ः00 बजे तक एवं मतगणना (पंचायत मुख्यालय) पर 5 नवम्बर (रविवार) को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात की जाएगी।
यहां होंगे उपचुनाव
जिले की पंचायत समिति चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत अमरपुरा में वार्ड संख्या 6, राशमी की ग्राम पंचायत सिंहाना में वार्ड संख्या 6, भैंसरोड़गढ़ की ग्राम पंचायत एकलिंगपुरा में वार्ड संख्या 7, भदेसर की ग्राम पंचायत कन्नोज में वार्ड संख्या 11 तथा भूपालसागर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भूपालसागर में वार्ड संख्या 12 के लिए उपचुनाव होगा।