वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री राजकुमार गोयल।
धोरीमन्ना। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा मे कार्यरत स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई को गांधी जयंती पर नेचर लवर्स ग्रुप बरनाला की ओर से आयोजित स्वच्छता जाग्रति अभियान के दौरान आयोजित सम्मान समारोह मे कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के बैनर तले पॉलिथीन मुक्त धरती अभियान मे निस्वार्थ भाव से कार्य कर लोगों के प्रेरणास्रोत बनने पर यह सम्मान दिया गया।स्वच्छता सेमिनार से पहले बरनाला रेलवे स्टेशन से पंजाब सरकार के खेल विभाग के केबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर व कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के राष्ट्रीय प्रभारी खमुराम बिश्नोई ने रेलवे स्टेशन से स्वच्छता जाग्रति रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें नेचर लवर्स ग्रुप के सदस्यों, कोशिश पर्यावरण संरक्षण सेवक टीम के सेवकों, विभिन्न धार्मिक संगठनों के सदस्यों, विभिन्न विद्यालयों व कॉलेजों के शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने भाग लेकर पूरे बरनाला शहर के शहरवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया व फिर राम बाग के शांति हॉल मे पर्यावरण सेमिनार का आयोजन किया जिसमें पॉलिथीन मुक्त धरती अभियान के लिए जनजागरूकता अभियान चला रहे कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालाणी के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई को बरनाला पीसीएस अधिकारी सुखपाल सिंह, पर्यावरणविद एसपी कौशल, अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई व पर्यावरणविद महेन्द्र सिंह राही ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर बहुमान किया।इस दौरान कोशिश पर्यावरण संरक्षण सेवक टीम के राष्ट्रीय प्रभारी अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई ने शिक्षक विश्नोई के बारे मे बताया कि विश्नोई अध्यापन के साथ-साथ घायल वन्यजीवों का रेस्क्यू कर मां अमृतादेवी वन्यजीव संरक्षण संस्थान कातरला पहूंचाना, गौसेवा, विद्यालय वातावरण को पर्यावरण अनुकूल बनाते हुए विभिन्न वाटिकाओं का निर्माण, भोजन करते समय जूठन न छोड़ने हेतु जनजागरुकता अभियान, प्राचीन भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने हेतु विभिन्न समारोहों मे लोगों को तांबे के लोटों से जल पिलाकर नशा न करने की अपील, पॉलिथीन मुक्त धरती अभियान को घर-घर तक पहूंचाने जैसे कई समाज सेवा कार्यों को निस्वार्थ भाव से करने के कारण हम सभी के प्रेरणास्रोत है।