Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-लखीमपुर खीरी व किसान समस्या को लेकर सोंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोली।उपखंड मुख्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर राजस्थान किसान सभा के जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी के शहीदों को न्याय एवं भाजपा के मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने व गिरफ्तार करने की वह संघर्षों के दौरान किसने और ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ताओं के ऊपर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर आज उप जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोफा किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया लखीमपुर खीरी के शहीदों को न्याय मिले एवं भाजपा के मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाया जावे और गिरफ्तार करें संघर्ष के दौरान किसने और ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लिया जाए किसान संगठनों के समझौते लागू कराया जावे सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹10000 प्रति महा पेंशन सुनिश्चित करें शारीरिक क्षेत्र के उद्यमों और सेवाओं का निजीकरण बंद करें किसानों के लिए व्यापक कर्ज माफी मुक्त हो किसानों में मजदूर के लिए₹600 प्रतिदिन की दिहाड़ी पर 200 दिन का रोजगार सुनिश्चित करें किसान ओं व आम जानते कि उचित मांगों पर गौर करने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार को दिशा निर्देश जारी किया जावे तथा आम जनता को तुरंत राहत पहुंचा जावे यदि सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से कम नहीं उठाया गया तो हमारे संगठन को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार में प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों के नाम रामकिशन गुर्जर राजेश मीणा मदन गुर्जर सुरजन गुर्जर मुकेश शर्मा भरतलाल मैनेजर बिचौछ वह कई किसान सभा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!