वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली। सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोंली के लाखनपुर ग्राम में जल जीवन मिशन के नलो पानी नही आ रहा है।इसलिए ग्रामीणों ने उपजिला कलेक्टर राधेश्याम मीना को ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले आठ दस पानी नही आ रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया है कि जिस कुए बड़ी टँकी को भरा जाता है उसका बिल बकाया होने के कारण बिजली विभाग ने बिजली का कनेक्शन काट दिया है।इस समस्या पर सरपंच से ग्रामीणों ने बात की है तो ग्राम पंचायत सरपंच ने कहा है किसका चार्ज मेरे पास नही है ठेकेदार से बात करते है तो जलदाय विभाग को जिम्मेदार बताते है इस सब की समस्याओं के साथ ही ग्रामीणों के पेयजल के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस समस्याकी जिम्मेदारी नही लेना चाहते है।
ज्ञापन देने वालो में शंकर लाल मीना, उपसरपंच हरज्ञान सैनी, हनुमान सिंह, दीपक शर्मा, दशरथ शर्मा, आरिफ खान,कमलेश वर्मा, सुनील गुर्जर, राजवीर सिंह, सूरजमल वैष्णव,अनिल सोनी, आदि ग्रामीण उपस्थित हुए।