भीलवाड़ा-नेचर लवर्स बरनाला द्वारा आयोजित स्वच्छता जाग्रति अभियान मे कोशिश पर्यावरण सेवक टीम ने लिया भाग।
वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री राजकुमार गोयल।
धोरीमन्ना।नेचर लवर्स बरनाला द्वारा आयोजित देश को सत्य, अहिंसा व स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता जाग्रति अभियान मे कोशिश पर्यावरण सेवक टीम ने भाग लेकर प्लास्टिक व नशा मुक्त शहर का संदेश दिया। कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचोरी-मालाणी टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने जानकारी दी कि नेचर लवर्स बरनाला द्वारा आयोजित स्वच्छता जाग्रति अभियान मे पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए आमंत्रित किया गया तो सेवक टीम राष्ट्रीय प्रभारी अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व मे बरनाला पहूंची तब बरनाला शहरवासियों ने ऊर्जा व जोश के साथ टीम का स्वागत किया फिर पंजाब सरकार के खेल विभाग के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर व खमुराम बिश्नोई ने नेचर लवर्स बरनाला व कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित स्वच्छता जाग्रति अभियान रैली को रेलवे स्टेशन बरनाला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती हुई पूरे शहर मे भ्रमण किया और शहरवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की कोशिश करते हुए दुकानदारों को हर दुकान के बाहर कचरा पात्र रखने की कठोर हिदायत दी।स्वच्छता जाग्रति रैली मे नेचर लवर्स टीम, कोशिश पर्यावरण सेवक टीम, विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों, शहरवासियों,राजकीय व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हाथ मे पर्यावरण संरक्षण से संबंधित नारे लिखे तख्तियां,बैनर व पोस्टरों के माध्यम मे शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।पूरे शहर मे पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती हुई रैली शांति हॉल रामबाग पहूंची वहां पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें रैली में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं के साथ-साथ पर्यावरण सेवकों का सम्मान किया।कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के सेवक खमुराम बिश्नोई, किशनाराम बांगङवा, हरिराम गोदारा, शांतिलाल सारण, जगदीश प्रसाद विश्नोई,बुधाराम कावां, अनिल खिचड़,प्रतीक गोदारा, सुरेन्द्र गोदारा ने स्वच्छता जाग्रति अभियान मे भाग लेकर शहरवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।