Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-किसान समस्या को लेकर बैठक आयोजित‌।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास @ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली। उपखंड मुख्यालय चौथ का बरवाड़ा में राजस्थान किसान सभा जिलाध्यक्ष कांजी मीणा की अध्यक्षता में जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर किसान सभा की मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया की जिले में वर्ष 2023 खरीफ फसल अनावृष्टि के कारण किसने की खरीफ फसल चौपट हो चुकी है किसानों को खरीफ फसल का बीमा क्लेम मुआवजा मिलना चाहिए और कांग्रेस सरकार ने गत 5 वर्ष पहले चुनावी घोषणाओं में किसानो की संपूर्ण कर्ज माफी क्या वादा किया था लेकिन आज तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया किसनो की फसलों का वाजिब दाम मिलना चाहिए जिले में लगातार सभी उपखंड मुख्यालय पर बिजली कर्मचारी किसानों को बिना पैसे कोई काम नहीं कर रहे हैं किसानों को समय पर लाइट नहीं दे रहे हैं जिले के किसानों का फ्री बिल होना चाहिए और आगामी किसान आंदोलन के लिए किसान सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में सर्व समाज के किस सदस्यता ग्रहण करें ताकि किसानों की एकता मजबूत रहे और आज लगभग 50 किसानो की सदस्यता करवाई है और आगामी किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए किसानों को एकता से रहने के लिए आग्रह किया और कल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़कर किसानों की हत्या की गई ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी व मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर सभी उपखंड मुख्यालय पर किसान सभा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा आज की मीटिंग में किसान सभा जिला उपाध्यक्ष आसाराम गहलोत किसान नेता मनफुल बेरवा रामावतार बैरवा बाबू गुर्जर रामप्रसाद मीणा किसान सभा ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा भरतलाल मैनेजर बिचौछ रामभरोस मीणा कई किसान सभा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!