Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा/बिनोता-मंडलाचारण में “एक तारीख एक घंटा एक साथ” स्वच्छता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता @ श्री जनक दास वैष्णव।

बिनोता।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडलाचारण में स्वच्छता अभियान की नवीं वर्षगांठ के तहत “एक तारीख एक घंटा एक साथ “मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा है, श्रमदान-महादान विषयक विचारगोष्ठी तथा विद्यालय परिसर के आस पास की साफ सफाई की गई।वरिष्ठ सहायक हरिकिशन अहीर ने बताया कि स्वच्छता विषयक गोष्ठी के मुख्य अतिथि त्रय ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान चारण, उपसरपंच आईदान गढ़वी, विधायक प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश चारण रहे।अध्यक्षता प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह सिसोदिया ने की ।एक तारीख एक घंटा एक साथ एवं स्वच्छता विषयक गोष्ठी के मुख्यवक्ता उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार रहे। विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा रोजगार गारंटी सहायक रतनलाल खटीक देवीदान डेविड प्रकाशदान कंवरदान गोविंददान शुभकरण लक्ष्मण दान लोकेशदान विकासदान, प्रह्लाद दान चारण रहे। विद्यालय स्टॉफ के व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर योगेश कुमार कडे़ला वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल सत्तार रजनी शर्मा,सुनीता जैन रामेश्वर लाल यादव मोहसिन खान मदनलाल मीणा लोकेश कुमार भट्ट कनिष्ठ सहायक राजू लाल मीणा सहित कार्मिक जनप्रतिनिधि ,ग्रामीण, विद्यार्थी ने मौजूद रहकर विद्यालय परिसर, शौचालय,पानी की टंकियों तथा विद्यालय के मुख्य द्वार, आस पास की साफ सफाई कर श्रमदान का संदेश दिया। मुख्यवक्ता डॉक्टर हीरालाल लुहार ने स्वच्छता अभियान की नौवीं वर्षगांठ पर एक तारीख एक घंटा एक साथ का उद्देश्य का विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को श्रमदान के लिए प्रेरित कर सामुदायिक भागीदारी का महत्व समझाया।हम सब का कर्तव्य है कि
गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करें। साथ ही मैं ना गंदगी करूंगा ना किसी को करने दूंगा का भाव हम सब में विकसित हो। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से ,मेरे मौहल्लें से ,मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से श्रमदान की शुरुआत करें।अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ हीरालाल लुहार ने उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

Don`t copy text!