Invalid slider ID or alias.

दौसा-महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति द्वारा अष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन एवं ग्राम इकाई शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित।

वीरधरा न्यूज।लालसोट @ श्री महेश गुप्ता।


लालसोट।महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति क्षेत्र लालसोट के तत्वाधान में अष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय उद्घाटन एवं ग्राम ईकाई शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि परसादी लाल मीणा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार, भामाशाह मुकेश सैनी हलवाई मुख्य अतिथि कार्यालय उद्घाटन, विशिष्ट अथिति के रूप में रक्षा मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष लालसोट, दिनेश मिश्रा पूर्व अध्यक्ष, दीपक पटेल डिडवाना पूर्व सरपंच, गिर्राज प्रसाद सैनी जिला अध्यक्ष सैनी समाज दौसा, सावित्री सैनी पूर्व प्रधान लालसोट, डॉ. रामनारायण सैनी, कमल दत्त रेसवाल, पदम फड़कल्या रहे। कार्यक्रममें मुख्य अतिथि ने सभी ग्राम इकाई के पदाधिकारी को शपथ दिलाई, एवं आगामी 23 नवंबर 2023 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया की सैनी समाज को आवंटित दो बीघा भूमि का आदेश शीघ्र जारी करवाया जा रहा है आचार संहिता से पूर्व आदेश जारी करवा कर नियम अनुसार 10 प्रतिशत डीएलसी रेट की राशि जमा करवाकर भूमि अधिग्रहण की जाएगी।कार्यालय उद्घाटन के मुख्य अतिथि भामाशाह मुकेश हलवाई ने एवं बाबूलाल सैनी अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति ने सैनी समाज को दो बीघा भूमि आवंटित करने पर मंत्री महोदय का आभार प्रकट किया गया कार्यक्रम में दिनेश मिश्रा पूर्व चेयरमैन ने सभी को एकजुट रहकर शिक्षा का प्रसार कर आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने पर जोर दिया, दीपक पटेल पूर्व सरपंच डीडवाना ने सैनी समाज डीडवाना को आवंटित होने वाली जमीन में पूर्ण मदद करने का आश्वासन दिया गिर्राज प्रसाद सैनी जिला अध्यक्ष सैनी समाज दौसा के द्वारा सैनी समाज को एकजुट रहकर सामुहिक विवाह सम्मलेन को सफल बनाने एवम दौसा जिले से सैनी समाज का एक विधायक बनाने का आव्हान किया गया। कार्यक्रम से पूर्व आज कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसके मुख्य अतिथि मुकेश जी सैनी हलवाई रहे जिन्होंने पूजा अर्चना करवाकर कार्यालय का उद्घाटन किया। बाबू लाल सैनी अध्यक्ष कमलेश सैनी बंजारा उपाध्यक्ष रामबाबू सैनी सचिव, मदनलाल सैनी मुनीम कोषाध्यक्ष, मुकेश सैनी सह सचिव, एवं सैनी समाज के गणमानय समाज बंधु उपस्थित रहेकार्यक्रम का मंच संचालन सूरज सैनी एडवोकेट एवं रमेश सैनी अध्यापक खटवा के द्वारा किया गया। यह जानकारी समिति सचिव रामबाबू सैनी के द्वारा दी गई है।

Don`t copy text!