दौसा-अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर पंचायत समिति लालसोट सभागार में 80 वर्ष एवं अधिक आयु के मतदाताओं का किया सम्मान।
वीरधरा न्यूज।लालसोट @ श्री महेश गुप्ता।
लालसोट।अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस होने पर 80 वर्ष एवं अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम लालसोट नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष एवं अधिक आयु के मतदाताओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस आयु वर्ग के मतदाता जो मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने में असमर्थ है उनकी मतदान की व्यवस्था घर पर ही की जाएगी। ब्लॉक स्वीप प्रभारी एवं सीबीईओ लालसोट विनोद कुमार नौनिहाल ने सभी 80 वर्ष एवं अधिक आयु के मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की। समारोह में वृद्ध जन मतदाताओं का माल्यार्पण एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आरपी अभिनंदन त्रिवेदी, प्रधानाचार्य मदन पारीक, विनोद कुम्हार, मुकेश पुरोहित, केशव शर्मा, अभिषेक शर्मा, कपिल चक्रधारी, दिनेश पारीक, अन्य बीएलओ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।